18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली

भगवानपुर में हुए आभूषण व्यापारी से हुए लूट के मामले में अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हालांकि पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लगी है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस की बातों पर गौर करे तो सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है और घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. भगवानपुर में हुए आभूषण व्यापारी से हुए लूट के मामले में अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हालांकि पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लगी है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस की बातों पर गौर करे तो सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है और घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा, पुलिस स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी नेपाल भी भाग सकते है. पुलिस व प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. लूटकांड में पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. जांच अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों ने पूरी घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे इस इलाके से परिचित थे और घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक अमित कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं होने व पीड़ित व्यापारी द्वारा यह कहने पर कि मेरे साथ वर्षों से होलसेल की दुकानदारी करता है. शनिवार को छोड़ दिया गया. बताते चलें कि 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के भगवानपुर सोंधानी मुख्य सड़क स्थित भगवानपुर में एक मकान में चल रहे आभूषण के होलसेल दुकान में तीन बाइक से पहुंचे आठ नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना के अंजाम दिया था. घटना का फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दोपहर में सोंधानी की तरफ तीन बाइक पर सवार आठ नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए दुकान में प्रवेश करते है. उसके बाद दुकानदार अच्छेलाल साह के माथे पर एक अपराधी पिस्टल तान देता है, उसके बाद उसके साथी वहां बैठे जिनेदपुर निवासी अमित कुमार के साथ मारपीट करने लग जाते है तथा अन्य अपराधी दुकान में रखे आभूषण को अपने साथ लाए बोरा में भर कर अपने साथ ले जाने लगते हैं. लेकिन वजन अधिक होने तथा दुकानदार द्वारा ईंट चालने पर बोरा छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए सोंधानी की तरफ फरार हो गये. मामले में व्यापारी अच्छेलाल साह के बयान पर दो सौ ग्राम सोने का लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसका कीमत लगभग सोलह लाख रूपये बतायी जाती है. वहीं पुलिस का कहना है कि हम अपराधियों के बेहद करीब हैं. जल्द ही कांड का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें