गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के भिठ्ठी में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 51 वर्षीय शोभा कुवंर, पति स्वर्गीय प्रभुनाथ प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, शोभा कुंवर ने कुछ दिन पहले किसी को जमीन हस्तांतरित की थी. इसी जमीन को लेकर सोमवार को गांव के दो पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़ा शुरू हो गया. बताया जाता है कि जब विवाद बढ़ने लगा, तो शोभा कुंवर बीच-बचाव करने पहुंचीं और समझाने का प्रयास करने लगीं. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने सवाल उठाया कि उन्हें जमीन क्यों नहीं दी गई, जबकि वे भी उस पर दावा कर रहे थे. विवाद के दौरान अचानक शोभा कुवंर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका को पहले से ही हृदय संबंधी बीमारी थी. विवाद और जोर-जोर से हो रही बहस के कारण उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया, कि अब तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका के पुत्र बाहर रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार, उनके आने के बाद आवेदन दिया जाएगा, तब आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

