11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में ईंट भट्ठा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सीवान / पटना : सीवान से दिन-दहाड़े एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला मजहरूल हक नगर थाने के पियाउर गांव की है जहां के रहने वाले ईंट व्यवसायी वशी अहमद गांव की ही दुकान पर […]

सीवान / पटना : सीवान से दिन-दहाड़े एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला मजहरूल हक नगर थाने के पियाउर गांव की है जहां के रहने वाले ईंट व्यवसायी वशी अहमद गांव की ही दुकान पर चाय पीने के लिए आये थे.इतने में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने वशी अहमद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी.

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पूरे इलाके में लोगों में आक्रोश है. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही वशी अहमद की मौत हो गयी. माना जा रहा है कि वशी अहमद की हत्या जमीन विवाद में हुई है. गोली मारने के बाद हत्यारे आराम से फरार हो गये.पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन हत्या के बाद से इलाके के लोगों में काफी दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें