7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तकालय के भविष्य पर खड़ा हुआ सवाल !

सीवान : जिले के एकलौते केंद्रीय पुस्तकालय के नये भवन में ट्रांसफर करने के प्रशासनिक फरमान के बाद अब उसके भविष्य पर ही सवाल उठने लगे हैं. जिला केंद्रीय कन्हैयालाल पुस्तकालय की खुद के भवन से विमुक्त कर अब डेढ़ किलोमीटर दूर वीएम हाइस्कूल में दो दिनों के अंदर ले जाने के आदेश का पाठक […]

सीवान : जिले के एकलौते केंद्रीय पुस्तकालय के नये भवन में ट्रांसफर करने के प्रशासनिक फरमान के बाद अब उसके भविष्य पर ही सवाल उठने लगे हैं. जिला केंद्रीय कन्हैयालाल पुस्तकालय की खुद के भवन से विमुक्त कर अब डेढ़ किलोमीटर दूर वीएम हाइस्कूल में दो दिनों के अंदर ले जाने के आदेश का पाठक से लेकर पुस्तकालयकर्मी तक के विरोध करने से उसके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. विरोध करनेवाले लोग नये भवन को भौगोलिक स्थिति के लिहाज से उपयुक्त नहीं मान रहे हैं.
कन्हैयालाल ने 86 वर्ष पूर्व की थी स्थापना : शहर के श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी स्थित अपने धर्मशाला में स्थानीय निवासी व समाजसेवी कन्हैयालाल ने पुस्तकालय की आधारशीला वर्ष 1929 में रखी थी.मारवाड़ी पुस्तकालय के रूप में स्थापित केंद्र को बाद में स्नेही पुस्तकालय का नाम दिया गया.अतित में पुस्तकालय के सुधी पाठकों व कमेटी के सदस्यों ने कन्हैया लाल के नाम को जोड़ते हुए जिला केंद्रीय कन्हैया लाल पुस्तकालय के रूप में उसे पहचान दी.जिसे बाद में राज्य सरकार ने अधिग्रहण करते हुए संचालन की जिम्मेदारी कमेटी को दे दी.
पंद्रह सदस्यीय कमेटी करती है संचालन : लाइब्रेरी के संचालन की जिम्मेदारी पंद्रह सदस्यीय कमेटी पर है.जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी व सचिव पुस्तकालयाध्यक्ष हैं.इसके अलावा सदस्यों में तीन विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व दस सुधी पाठकगण हैं.जिनके देखरेख में पुस्ताकालय का संचालन होता है.
पांच लाख खर्च कर बना था भवन : पुस्तकालय प्रबंधन ने खुद के बजट से वर्ष 1996 में पांच लाख रुपये खर्च कर दुर्गा मंदिर के समीप लाइब्रेरी भवन का निर्माण कराया. हालांकि, पूर्व में वीएम मध्य विद्यालय में भवन निर्माण की योजना बनी थी. दुर्गा मंदिर परिसर स्थित भवन में मौजूदा समय में पुस्तकालय संचालित है. जिसे खाली कर प्रशासन ने वीएम उच्च विद्यालय में इसे ले जाने का आदेश जारी किया है.
वीएम हाइस्कूल परिसर में होगा संचालन : मौजूदा स्थल से तकरीबन दो किलोमीटर दूर महादेवा रोड पर वीएम हाई स्कूल परिसर में लाइब्रेरी ले जाने का आदेश हुआ है.मुख्यमंत्री जिला विकास योजना से इस भवन का 49 लाख 88 हजार 900 रूपये खर्च कर निर्माण कराया गया है.कार्यदायी संस्था सहायक अभियंता भवन अवर प्रमंडल-2 सीवान ने पत्र जारी करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष को दो दिनों के अंदर लाइब्रेरी स्थानांतिरत करने को कहा गया है.
विरोध के स्वर मुखर : नये भवन में ले जाने के प्रशासनिक निर्णय का विरोध करनेवालों का तर्क है कि नया स्थान सुनसान है. अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है. लाइब्रेरी में जाने का मार्ग वीएम उच्च विद्यालय के मुख्य गेट से है.
विद्यालय में परीक्षा होने या अन्य ऐसी स्थिती,जब सामान्य प्रवेश पर रोक हो.उस दिन लाइव्रेरी स्वत: बंद हो जायेगा.जिससे पाठक सुविधा से वंचित रहेंगे.लाइब्रेरी हमेशा सर्व सुलभ स्थल पर होने से पाठकों को आने जाने में सुविधा होती है.जिसे देखते हुए चार दर्जन से अधिक लोगों ने लाइब्रेरी के पुस्तकालयाध्यक्ष व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर विरोध जताते हुए आंदोलन की धमकी दी है.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
पुस्तकालय कमेटी ने नये भवन में ले जाने का निर्णय लिया है.यह विधिक प्रक्रिया के तहत हो रहा है.इसका विरोध किये जाने की हमें जानकारी नहीं है.
अखिलेश्वर प्रसाद,
प्रभारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष
क्या कहते हैं सचिव
पुस्तकालय सर्व सुलभ स्थान पर होना चाहिए.जिससे की पाठक आसानी से आ सके.नये भवन में ले जाने से वहां पाठकों को आने जाने में परेशानी होगी.साथ ही पुस्तकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बरकरार रहेगी.ऐसे में नये भवन का चहारदीवारी का निर्माण कराये बिना उसमें स्थापित करना न्यायोचित नहीं है.
भोगेंद्र झा, सचिव सह पुस्तकालयाध्यक्ष
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel