13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

सीवान : जिलेके गोरेयाकोठी इलाके में थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक युवती की हत्या चाकू से गोद-गोदकरकरदी गयी. आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा लेकिन सबूत के तौर पर उसका मोबाइल मिलने से परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ […]

सीवान : जिलेके गोरेयाकोठी इलाके में थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक युवती की हत्या चाकू से गोद-गोदकरकरदी गयी. आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा लेकिन सबूत के तौर पर उसका मोबाइल मिलने से परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.युवती की शादी अप्रैल माह में होनी थी. इससे लोग अनुमान लगा रहे है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात्रि पारस महतो के परिजन खाना खाने के बाद सो गये. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर कुछ युवक उनके घर में घुस गये और एककमरे में सो रही चार बहनों में से एक को किसी तरह इन लोगों ने दूसरेकमरे में ले जा कर उसकी हत्या चाकू से गोद-गोदकर कर दी. इस मामले मेंपारस महतो की पत्नी सुशीला देवी ने थाने में बयान दिया हैऔर बताया कि मेरी पुत्री की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो हमलोग जग गये और देखा की हमारे घर के बगल के हरेंद्र पंडित के एक संबंधी युवक गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा निवासी रवि कुमार आंगन में लगे सीढ़ी से भागने का प्रयास कर रहा है.

जिसे रोकने का प्रयास किया तोउसने मुझे भी चाकू से मार कर घायल कर दिया. बाद में सीढ़ी के रास्ते भाग गया. उसके बादकमरे में गयी तो देखी की मेरी बेटी मृत पड़ी हुई है. जिसके बाद शोर गुल मचाने पर आस पास के लोगयहांपहुंचे और पुलिसको सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटगयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया है.

मोबाइल से युवक करता था बात
रवि पहले से ही युवती से मोबाइल से बात करता था. इसका खुलासा मनीषा की मां ने पुलिस को दिये बयान में कहा है. उसने कहा है कि इसकी शिकायत उसके संबंधियों से भी कर दी गयी थी और उन लोगों ने उसे मना भी किया था. लेकिन वह बराबर उसके संपर्क में था. इधर गांव में चर्चा का विषय है कि मनीषा का रवि से प्रेम प्रसंग का मामला था. जिससे उसकी जान चली गयी है.

शादी बना हत्या का कारण
युवती की शादी अप्रैल माह में होनी वाली थी जिसकी तैयारी परिजन कर रहे थे. इसी से लग रहा है किउसकी शादी ही हत्या का बड़ा कारण बन गया है. हालांकिसच्चाई क्या हैं यहपुलिस की जांच के बाद ही साफहो पाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel