Advertisement
ओपीडी ठप, परेशान हुए मरीज
सीवान : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों के विरमित होने का फरमान सोमवार की शाम में निकलने के बाद मंगलवार को ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया.ओपीडी को बंद करने से सदर अस्पताल में उपचार कराने आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने मरीजों को लेकर दिखाने […]
सीवान : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों के विरमित होने का फरमान सोमवार की शाम में निकलने के बाद मंगलवार को ओपीडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया.ओपीडी को बंद करने से सदर अस्पताल में उपचार कराने आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हुई.
ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने मरीजों को लेकर दिखाने के लिए आये थे. मंगलवार को मरीजों के परिजन ओपीडी के बाहर बैठ कर ओपीडी के खुलने का इंतजार कर रहे थे. कर्मचारियों का कहना था कि डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी के कारण ही ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
सदर अस्पताल में फिलहाल तीन पुरुष व एक महिला डॉक्टर ही उपलब्ध हैं.ओपीडी बंद होने से इमरजेंसी में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रा साउंड कक्ष, स्कीन विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, पैथोलॉजी विभाग तथा नियमित टीकाकरण केंद्र हैं. ओपीडी का गेट नहीं खुलने से इन विभागों में भी ताले लटके रहे.
हसनुपरा थाने के मलाही डीह गांव के जनक राम ने बताया कि वह अपने पुत्र को दिखाने के लिए सदर अस्पताल आया है. सुबह आठ बजे से वह इंतजार में है कि ओपीडी का गेट खुलेगा.मुसलिम थाने के पिठौरी गांव की कुंती देवी ने बताया कि उसे महिला डॉक्टर से दिखाना था. लेकिन अभी तक गेट नहीं खुला. हुसैनगंज थाने के पकवलिया गांव की शांति देवी ने बताया कि वह मरीज को दिखाने के लिए सदर अस्पताल आयी है.उसने बताया कि पता चला है कि अभी कुछ दिनों ओपीडी नहीं चलेगा.
नौतन थाने के हसुआ गांव के हरेराम प्रसाद ने बताया कि वह अपने पुत्र को दिखाने के लिए आये हैं, लेकिन यहां आने पर पता चला कि अभी कुछ दिन ओपीडी नहीं चलेगा.उन्होंने बताया कि ओपीडी बंद होने की सूचना कम-से-कम अस्पताल प्रशासन को चिपका देनी चाहिए.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व कर्मचारियों को मंगलवार को विभाग के निर्देश के आलोक में विरमित कर दिया गया. इसके कारण सदर अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी हो गयी है. मंगलवार से ओपीडी को बंद कर दिया गया है. इसकी सूचना सिविल सजर्न को दे दी गयी है. तीन पुरुष व एक महिला डॉक्टर से इमरजेंसी का काम कराया जा रहा है.
डॉ एमके आलम, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement