बड़हरिया . थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्यामार्ग के सियाड़ी कर्ण गांव के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डायल-112 और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि, दूसरे बाइक सवार घायल का इलाज लकड़ी बाजार के निजी अस्पताल में किया गया. घायलों की पहचान जामो बाजार थाना क्षेत्र के खुलासा गांव के शुभेश्वर राम के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राम और दूधनाथ राम के पुत्र रामसागर राम(24) के पुत्र के रूप में हुई है. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सीवान की ओर बड़हरिया की ओर जा रहे थे. जबकि, दूसरा बाइक सवार सीवान की ओर जा रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण गांव के पास अचानक दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ गयीं. बताया जाता है कि रोहित कुमार के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि रामसागर राम के पैर में चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

