प्रतिनिधि,सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सीवान के पचरूखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग गांव में प्रस्तावित दौरे और भव्य जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 15 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा हो रही है. आवासन एवं भोजन व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) नवनील कुमार को नियुक्त किया गया है.जबकि नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी, नजारत उप समाहर्ता शालू, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार झा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, तथा ममता कुमारी को बनाया गया है.बैरिकेडिंग कोषांग की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम को सौंपी गई है. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सुनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ज्योति प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार पटेल और अरबाज अहमद को नामित किया गया है. मंच निर्माण एवं आमसभा कोषांग की कमान उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार के हाथों में है. उनके साथ नोडल पदाधिकारी निदेशक मनीष सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी मिली है.हेलीपैड निर्माण एवं संधारण कोषांग की ज़िम्मेदारी एडीएम प्रमोद राम को दी गई है.इसके नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश चौधरी, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, व अन्य तकनीकी अधिकारी होंगे.इसके अतिरिक्त प्रशासन ने जिन कोषांगों का गठन किया है. उनमें संपर्क अधिकारी व्यवस्था, सोशल मीडिया निगरानी एवं आईटी कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था कोषांग, सड़क मरम्मत कोषांग, वाहन पार्किंग कोषांग, यातायात प्रबंधन कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, आमंत्रण पत्र कोषांग, पास निर्गत कोषांग तथा कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था कोषांग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है