28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

225 बोतल शराब बरामद, एक धराया

बसंतपुर : स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरेया से 188 बोतल व सूर्यपुरा नवका बाजार से 37 बोतल शराब बरामद की. वहीं पुलिस ने सरेयां से कारोबारी दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर […]

बसंतपुर : स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरेया से 188 बोतल व सूर्यपुरा नवका बाजार से 37 बोतल शराब बरामद की. वहीं पुलिस ने सरेयां से कारोबारी दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर सूर्यपुरा नवका बाजार पहुंचा व उक्त चाउमीन दुकान के आसपास तलाशी लेने पर एक बोरी में 180 एमएल के 37 बोतल शराब बरामद हुआ. वही एएसआइ जगदीश प्रसाद के बयान पर दर्ज कांड संख्या 18/2020 में कहा गया है की रविवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थानाक्षेत्र के सरेयां के ओमप्रकाश साह के घर शनिवार की मध्य रात्रि कुछ व्यक्तियों ने बिक्री के लिए शराब पहुंचाया है.
तलाशी के दौरान पुलिस को ओमप्रकाश साह के घर के आंगन में ईंट से छिपा कर रखे गए 750 एमएल के 17 बोतल, 375 एमएल के 74 बोतल एवं 180 एमएल के 97 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. शराब के बारे में पकड़े गये दुर्गेश कुमार ने पूछताछ में बताया की शनिवार की रात करहीं खुर्द के मनोज राय व अजय राय, खोड़ीपाकड़ के जितेंद्र साह एवं सिपार सुहपुर के अमित सिंह बरामद शराब पहुंचाये है.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उपरोक्त कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार दुर्गेश कुमार को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें