सीवान : जल-जीवन-हरियाली के लिए शिक्षक, तालमी मरकज, टोला सेवक, साथ ही गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक, कर्मी पुनः एक बार 19 जनवरी को 11.30 बजे से 12 बजे तक हाथों में हाथ थामे विशाल मानव शृंखला बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करे. केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह व सीआरसी बोर्ड मिडिल महाराजगंज ने संयुक्त रूप से मानव शृंखला निर्माण निमित्त अपील जारी कर निर्माण निमित्त जिले के जनता, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों से किया है.
Advertisement
शृंखला सबके लिए साबित होगी वरदान
सीवान : जल-जीवन-हरियाली के लिए शिक्षक, तालमी मरकज, टोला सेवक, साथ ही गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक, कर्मी पुनः एक बार 19 जनवरी को 11.30 बजे से 12 बजे तक हाथों में हाथ थामे विशाल मानव शृंखला बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करे. केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह व सीआरसी बोर्ड मिडिल महाराजगंज ने संयुक्त […]
मुखिया, सरपंच व पैक्स अध्यक्षों की बैठक आज : सीवान. 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को ले आठ जनवरी को सभी मुखिया, सरपंच व पैक्स अध्यक्ष का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित है. इसका आयोजन वीएम उच्च विालय सह इंटर कॉलेज में डीएम रंजीता की अध्यक्षता में होगा.
मानव शृंखला में सक्रिय रूप से भाग लेगी साहिब दरबार : सिसवन. स्थानीय प्रखंड के ग्यासपुर गांव से मानव शृंखला में इस बार सक्रिय रूप से साहिब दरबार सेवा संस्थान भाग लेने जा रही है. इस बात की जानकारी साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि मानव शृंखला अपने बिहार के लिए वरदान साबित हुआ है. आज हर आदमी एक सही राह पर चल रहा है. शराबबंदी हमारे बिहार में लागू होकर एक नया बिहार का रूप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement