36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी गुरु गोविंद सिंह की जयंती

सीवान : गुरुवार को महापुरुष गुरु गोविंद सिंह की जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षण सहित अन्य संस्थानों में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. तथा मानवता के प्रति किये गये उनके कार्यों को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया. दक्ष […]

सीवान : गुरुवार को महापुरुष गुरु गोविंद सिंह की जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षण सहित अन्य संस्थानों में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. तथा मानवता के प्रति किये गये उनके कार्यों को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया.

दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज एंड हास्पिटल में आयोजित गुरु गोविंद साहब की जयंती पर निदेशक सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जीतेश कुमार सिंह ने उन्हें अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला लड़ाका बताया.
उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद साहब अपने पुत्रों के बलिदान को स्वीकार किया, पर मुगलों की अधीनता कबूल नहीं की. उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना कर त्याग व समर्पण की भावना जनमानस में भरने का काम किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुगोविंद साहब सिखों के दशवें व अंतिम गुरु थे.
इस मौके पर कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ रमन चतुर्वेदी, योगेश कुमार, तानिया सिंह, प्रतिमा सिंगरौल, पंकज सिंह, प्रीति, गीतांजलि कुमारी, प्रिय सिंह, बिट्टू कुमारी, सुरेंद्र यादव, धीरज कुमार, अवधेश महतो, देवरंजन, सुमित सिंह, पूजा कुमारी, फरजाना खातून, निक्की कुमारी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.
डीएवी कॉलेज में मनायी गयी जयंती
सीवान. डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान में गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित की देख-रेख में मनायी गयी.
प्राचार्य ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन असहाय व दुर्बल लोगों की मदद की. इस मौके पर प्रो. बीएन किशोर, डॉ रामनाथ प्रसाद, डॉ धनंजय यादव, डॉ केपी गोस्वामी, डॉ अली इमाम, डॉ शमशाद अहमद खान, डॉ चंद्रभूषण सिंह, डॉ शशिकांत तिवारी, डॉ पंकज कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो. मुरलीधर मणि त्रिपाठी, डॉ रीता कुमारी, डॉ मंजूर आलम, डॉ आशुतोष शरण, जगन्नाथ प्रसाद, सुरेंद्र कुमार व पवन कुमार यादव उपस्थित रहे.
वहीं राजकीय मध्य विद्यालय कचहरी (मोती स्कूल) में भी जयंती मनाई गयी. मौके शिक्षकों ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर एचएम ओम प्रकाश सिंह, अनिता सिन्हा, युमना, सुषमा सिन्हा, आशा, शिल्पी, प्रीति आदि उपस्थित थे.
धर्म जागरण समिति ने किया माल्यार्पण
सीवान. मिशन मोदी के जिला कार्यालय मिशन मोदी बिहार टीम के संरक्षक वाल्मीकि प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी गयी. मिशन मोदी के राष्ट्रीय सचिव ललन राय ने कहा कि राष्ट्र और समाज की रक्षा में गुरु जी का समर्पण और बलिदान अद्वितीय है. मनोरंजन सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षण तथा उत्थान के लिए उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की.
कार्यक्रम में संघ के विभाग सेवा प्रमुख प्रभात कुमार रंजन, राजन कुमार, आयुष त्रिपाठी, प्रियांशु, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, विनोद पांडे, कुमार विश्वरंजन, नीतीश, रीशु सहित अन्य उपस्थित रहे. वहीं धर्म जागरण समन्वय समिति और बिहार सांस्कृतिक परिषद सीवान के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया. इस अवसर पर संदीप गिरे ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक है.
प्रखंडों में भी मनाया गया प्रकाश पर्व
बड़हरिया. प्रखंड के उमवि रामपुर में सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु गोविंद सिंह की 353 वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने गुरु गोविंद सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो खलील ने कहा कि हमें गुरु गोविंद सिंह से सत्य,सेवा,करुणा आदि की सीख लेकर मानवता की सेवा करनी चाहिए.
इस मौके पर मो खलील, उमेशचंद्र प्रसाद, रामवृक्ष गुप्ता, देवंती कुंवर,अनुराधा कुमारी सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वहीं हसनपुरा प्रखंड के मवि हसनपुरा, मवि धनवती, मवि सहुली आदि विद्यालयों में जयंती मनायी गयी. बसंतपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य विक्रमा प्रसाद व गौरव उपाध्याय के नेतृत्व में जयंती मनाई गई.
मौके पर शिक्षक विजयशंकर पांडे, राजकुमार सिंह, कृष्णकांत तिवारी, आशिक नवाज, कौशल आजम, विजय कुमार सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे. जबकि हुसैनगंज प्रखंड के राउमवि हबीबनगर में तालिमी मरकज शिक्षिका नूरतारा खातून की देख-रेख में जयंती मनायी गयी. इसके साथ ही राउमवि सिंगारपट्टी में एचएम धर्मेंद्र शर्मा, राउमवि हरिहांस दक्षिण टोला में मासूम रजा की देख-रेख में जयंती मनायी गयी.
मौके पर सुरेश सिंह, अलगू बैठा, रजिया खातून, जयप्रकाश दूबे, विपिन कुमार, कुमारी सोनी यादव, अवधेश बैठा सहित अन्य उपस्थित रहे. दरौंदा प्रखंड में भी विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनायी गयी. बीआरसी, मवि सह हाइस्कूल दारौंदा, प्रावि बालडीह, पिपरा, मकतब, दक्षिण मठिया, कोडारी खुर्द, कोडारी कला, मध्य विद्यालय हड़सर व केटी भरौली में जयंती मनायी गयी. ब्राइट कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के रविंद्र कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य राजीव कुमार गुप्ता ने गुरु गोविंद सिंह को साहसी और संघर्षशील व्यक्ति बताया. मौके पर अरविंद कुमार, राजू राय व दिलावर तारिक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें