सीवान : जिले के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि यहां के एनसीसी कंपनी के आधा दर्जन कैडट्स देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजपथ, नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शामिल होंगे.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे छह कैडेट
सीवान : जिले के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि यहां के एनसीसी कंपनी के आधा दर्जन कैडट्स देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजपथ, नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शामिल होंगे. इसमें पूरे बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय की […]
इसमें पूरे बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से पैरेड में शामिल होंगे. स्थानीय डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व जेडए इस्लामियां महाविद्यालय से तीन-तीन कैडेट्स ने राज्य के विभिन्न जगहों पर पूर्व में आयोजित छह कैंप में कड़ी स्पर्धा के उपरांत चयनित होकर यह गौरव हासिल किया है.
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जहां सीनियर अंडर अफसर सौमिल उपाध्याय, अंडर अफसर रजनीश तिवारी एवं अंडर अफसर अनीस श्रीवास्तव व जेडए इस्लामिया महाविद्यालय से सार्जेंट नितेश सिंह, कैडेट अतुल कुमार पाठक व कैडेट नवाज खान ने यह गौरव प्राप्त किया है. बटालियन मुख्यालय, छपरा से मात्र इन्हीं कैडेट्स का चयन होना न केवल बटालियन के लिए बल्कि पूरे सारण प्रमंडल के लिए गौरव की बात है.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष बिहार और झारखंड निदेशालय से 100 नहीं, बल्कि 111 कैडट्स का चयन उक्त गणतंत्र दिवस परेड के लिए होता है. जिसके लिए कैडट्स को विभिन्न क्षेत्रों में कठिन प्रति स्पर्धाओं से गुजरना पड़ता है. उस पैरेड मे देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय सैल्यूट लेते हैं, जिसका गवाह न केवल पूरा देश होता है, अपितु विश्व के दूसरे कई देश भी होते हैं.
कैडट्स की इस उपलब्धि पर एनसीसी पदाधिकारी मेजर कैलाश पति गोस्वामी व लेफ्टिनेंट म. इलियास के साथ साथ दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य भी गौर्वांन्वित महसूस कर रहे हैं. इधर अनीस श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस पैरेड के उपरांत 28 जनवरी को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement