सीवान : सोमवार को डायट के प्रशिक्षु छात्रों ने आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्र जिला पदाधिकारी से शिकायत की. ये सभी छात्र डायट से डीएलएड कर रहे सत्र-2018-20 के प्रथम वर्ष के है. छात्रों का आरोप है कि आंतरिक मूल्यांकन के दौरान दिये गये अंक में उनके साथ भेदभाव किया गया है.
Advertisement
डायट में आंतरिक मूल्यांकन में धांधली को लेकर हंगामा
सीवान : सोमवार को डायट के प्रशिक्षु छात्रों ने आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्र जिला पदाधिकारी से शिकायत की. ये सभी छात्र डायट से डीएलएड कर रहे सत्र-2018-20 के प्रथम वर्ष के है. छात्रों का आरोप है कि आंतरिक मूल्यांकन के दौरान दिये गये अंक में […]
डायट के कर्मियों के सगे संबंधी को अधिक नंबर दिया गया है. जबकि नियमित छात्रों को कम अंक प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि कुल 430 नंबर के आंतरिक पेपर में प्राचार्य के पुत्र प्रतिक सिंह को 410, वहीं व्याख्याता अरविंद सिंह की पत्नी को 412 अंक मिले है. छात्रों का आरोप है कि ये नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग नहीं लते हैं.
जबकि एक्सर्टनल पेपर में इनका नंबर बाकी छात्रों से कम है. वहीं कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनका एक्सर्टनल नंबर अधिक होने के बावजूद अंतारिक पेपर में कम नंबर दिया गया है. जिससे नाराज होकर तकरीबन एक सौ से अधिक छात्र छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद डीएसपी जितेंद्र पांडे ने डायट पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान डायट के प्राचार्य सविता सिंह को ज्ञापन सौंपकर आंतरिक नंबर बढ़ाने की गुहार लगायी.
इसके बाद छात्रों का जत्था डीइओ कार्यालय पहुंचा. इसके बाद डीएम कार्यालय पहुंच हंगामा करते हुए शिकायत किया. हालांकि छात्रों के इस आरोप को प्राचार्य सविता सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना था कि किसे के बहकावे में आकर छात्रों ने ऐसा कदम उठाया है. मौके पर छात्र अजय यादव, अनुप गौड़, सुमन कुमार, रोहित रंजन, उज्जवल, प्रियंका, रीना, शिल्पी, अल्का, विरेंद्र, मनोज सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement