18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित

सीवान : जिले में 19 जनवरी को आयोजित हो रहे मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जिलास्तरीय कमेटी गठन कर दिया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे, जबकि एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है और पंचायतों को […]

सीवान : जिले में 19 जनवरी को आयोजित हो रहे मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जिलास्तरीय कमेटी गठन कर दिया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे, जबकि एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है और पंचायतों को भी इसमें शामिल किया गया है.

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशायुक्ति, बाल-विवाह समाप्ति व दहेज उन्मूलन विषय पर मानव शृंखला के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समिति गठन किया गया है. जिला स्तरीय संचालन में जिला पदाधिकारी, अध्यक्ष हैं तो पुलिस अधीक्षक सदस्य हैं.
इसके साथ ही अन्य सदस्य पदाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला उत्पाद अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता), संयोजक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला वन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डब्लूडीसी, जिला समन्वयक, डीआरडीए, राज्य संसाधन समूह, नेहरू युवा केंद्र, सभी बीईओ एवं केआरपी समूह, बीपीएम (जीविका), जिला स्तरीय दो अग्रणी साक्षरता कर्मी, प्रखंड स्तरीय संचालन समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल वन पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पर्यवेक्षक, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका सह संयोजक बाल विकास पदाधिकारी और केआरपी (साक्षरता) को सदस्य बनाया गया है.
मानव शृंखला से पूर्व कला जत्था टीम करेगी लोगों को जागरूक
सीवान : जिले में 19 जनवरी को आयोजित हो रहे 348 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए कला जत्था का गठन किया गया है. जिसके संयोजक जिला लोहिया स्वच्छता पदाधिकारी विनोद कुमार को बनाया गया है. कला जत्था मानव शृंखला के लिए निर्धारित मुख्य मार्ग और उपमार्गों के मुख्य बाजारों, घनी बस्तियों में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को पहले जागृत करेंगे. इस जागृति कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मानव शृंखला बनने के महत्व के बारे में बताना है.
आम नागरिकों को बातों से समझाने से ज्यादा प्रभावी तरीका गायन-वादन और नाटक के माध्यम समझाना है. इसलिए जिले में गठित कला जत्था टीम को उन सभी मुख्य बाजारों पर कार्यक्रम करने के लिए लगाया जा रहा है जहां से मानव शृंखला का मुख्य मार्ग या उपमार्ग निकलते हैं या जुड़ते हैं. यह जरूरी नहीं है कि जहां कला जत्था प्रदर्शन करेंगे वहां शृंखला का भी निर्माण हो लेकिन श्रृंखला की दूरी एक किलोमीटर के अंदर भी हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, बाल-विवाह समाप्ति व दहेज उन्मूलन विषय पर मानव शृंखला के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर समिति गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे जबकि एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है.
इस कमेटी में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है और पंचायतों को भी इसमें शामिल किया गया है. कला जत्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन 20 दिसंबर से 17 जनवरी तक विभिन्न प्रखंडों के बड़े बाजारों में सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा जो शाम तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें