31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामो में 21804 बोतल शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

सीवान/हुसैनगंज : जिले के जामो बाजार व हुसैनगंज थाने क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिले के जामो बाजार थाने की पुलिस ने भोपतपुर गांव में छापेमारी कर शराब से भरी एक स्कॉर्पियों ट्रक को छह धंधेबाजों के साथ पकड़ा. स्कॉर्पियों ट्रक के नीचे बॉडी […]

सीवान/हुसैनगंज : जिले के जामो बाजार व हुसैनगंज थाने क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिले के जामो बाजार थाने की पुलिस ने भोपतपुर गांव में छापेमारी कर शराब से भरी एक स्कॉर्पियों ट्रक को छह धंधेबाजों के साथ पकड़ा.

स्कॉर्पियों ट्रक के नीचे बॉडी में छिपाकर लायी जा रही करीब 21 हजार 804 बोतल व्हिस्की को बरामद किया. 720 एमएल की वहिस्की करीब 3924 लीटर शराब थी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामलें में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये आरोपितों में हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी ट्रक चालक राकेश, खलासी राजेश, गोपालगंज जिले के मांझागढ़ निवासी रामुकुमार यादव, जामो बाजार थाने का निवासी राजकुमार, विक्की कुमार तथा बरौली थाने का मोहम्मद वसीम शामिल है. वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज थाने की पुलिस ने थाने के रेनुआ चौर से अहले सुबह में शराब से भरा ट्रक और पीक अप पुलिस ने जब्त किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन से सूचना दिया कि रेनुआ चौर में ट्रक पर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब आया है. वहां से पुलिस द्वारा ट्रक से 278 पेटी शराब व पीक अप वाहन से 228 पेटी शराब जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें