प्रतिनिधि, हसनपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर हसनपुरा प्रखंड में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है. स्थानीय प्रशासन भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. जिसको ले प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है. प्रखंड प्रशासन की ओर से चुनावी कायों में तेजी लाते हुए संबंधित अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रखंड में कुल 14 सेक्टर पदाधिकारी और 14 पुलिस पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे. इनमें 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 तथा 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 अधिकारी शामिल हैं. विधान सभा चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों विस क्षेत्र में कुल 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें दरौंदा विधानसभा के 86 और रघुनाथपुर विधानसभा के 50 मतदान केंद्र शामिल हैं. वहीं विस चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा भवन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप आदि की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

