हसनपुरा : एमएच नगर थाना के पियाउर ब्रह्म स्थान स्थित निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने दो मजदूरों को बंधक बनाकर 20 क्विंटल सरिया सहित 25 प्लाई लूटे लिये. साथ ही अपराधियों ने दशहत के लिए दो फायरिंग की. जिससे दोनों मजदूर दहशत में आ गये.
Advertisement
मजदूरों को बंधक बनाकर 20 क्विंटल सरिया लूटा, अपराधियों ने मांगी दो लाख की रंगदारी
हसनपुरा : एमएच नगर थाना के पियाउर ब्रह्म स्थान स्थित निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने दो मजदूरों को बंधक बनाकर 20 क्विंटल सरिया सहित 25 प्लाई लूटे लिये. साथ ही अपराधियों ने दशहत के लिए दो फायरिंग की. जिससे दोनों मजदूर दहशत में आ गये. 30 लाख की लागत […]
30 लाख की लागत से निर्माण होने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का एकाध दिनों में ढलाई करनी थी. बादमाश सेंट्रिंग किये गये सरिया व प्लाई लेकर फरार हो गये. मजदूर राजेश शाहनी व जितेंद्र गोड़ (बेतिया) ने बताया कि रात 11 बजे हम लोग सो रहे थे. तभी नकाबपोश अपराधियों ने दोनों का हाथ-पैर बांध कर आंख पर पट्टी बांध दिया. जब सरिया ले जाने की आवाज सूने तो मना किया. तभी पीटाई कर दी.
उसके बाद दो फायरिंग किया. सोमवार की सुबह हमलोगों ने इसकी सूचना ठिकेदार व जेइ को दी. तत्पश्चात ठेकेदार शशि कुमार सिंह ने इसकी सूचना एमएच नगर पुलिस को दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार घटना स्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ किया. उसके बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक पुराने घर में कुछेक प्लाई को बरामद किया.
इस मामले में ठेकेदार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि छह नामजद सहित दस अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग कर हमारे दो मजदूर को बंधक बना लिये.
उसके बाद गाली देकर बोले कि ठेकेदार को बोल देना कि दो लाख रुपये पहुंचा देगा, तभी काम होने देंगे. भवन निर्माण के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि कुछेक लोग उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से आपत्ति जतायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार का आवेदन प्राप्त है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement