22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर रेलयात्री की गोली मार हत्या

सीवान : सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के वीआइपी कक्ष के सामने रविवार को दोपहर तीन बजे एक नकाबपोश अपराधी ने रेलयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी. प्लेटफॉर्म पर गोली चलने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया तथा भगदड़ मच गयी. गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को यात्रियों […]

सीवान : सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के वीआइपी कक्ष के सामने रविवार को दोपहर तीन बजे एक नकाबपोश अपराधी ने रेलयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी. प्लेटफॉर्म पर गोली चलने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया तथा भगदड़ मच गयी. गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को यात्रियों ने पकड़ना चाहा, लेकिन वह भागने में सफल रहा.

मृत रेलयात्री फैसल था, जो गोरेयाकोठी थाने के लधी सुल्तानपुर निवासी मोतिउर्रहमान का पुत्र था. पत्नी अंजुम ने पुलिस को बताया कि वह पति फैसल के साथ कोलकाता जाने के लिए बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रही थी. उसने बताया कि इसी दौरान अपने चेहरे को ढंके सफेद कपड़ा पहने एक युवक आया तथा उसने उसके पति की सिर में गोली मारकर भाग निकला.
इधर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह एवं जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम मौके पर पहुंचे तथा घायल रेलयात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये. सीवान सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में मौत हो गयी. जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से अपराधी की पहचान करने में जुट गयी.
थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मृत यात्री अपने घर लधी सुल्तानपुर से कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चला है. परिजनों के द्वारा भी कुछ नहीं बताया जा रहा है. एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. उन्होंने जीआरपी थानाध्यक्ष से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
पत्नी को लेने कोलकाता से आया था फैसल
मृतक का ससुर राजा हुसैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सीवान जंक्शन पर बेटी-दामाद से मिलने के लिए आ रहें थे. उन्होंने बताया कि जब वे लोग रेनुआ गांव के समीप थे तो बेटी ने फोन कर घटना की जानकारी दिया. उसने बताया कि उसका दामाद कोलकाता में वायर मरम्मती का काम करता था. करीब दस दिनों पहले ही मृतका की पत्नी अपने ससुराल कोलकाता से आयी थी. फैसल अपनी पत्नी को वापस कोलकाता ले जाने के लिए आया था.
कहते हैं जिम्मेदार
घटना के संबंध में एफआइआर दर्ज करने के लिए मृतक की पत्नी बयान देने की स्थिति में नहीं है. परिजनों ने कल सुबह तक का समय मांगा है. सीवान महत्वपूर्ण जगह है. यहां पर पहले सीसीटीवी लग जाना चाहिए था. सीवान स्टेशन पर सीसीटीवी लगने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सीसीटीवी नहीं रहने की स्थिति में भी पुलिस मामले का शीघ्र खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी.
अशोक कुमार सिंह, रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर सुरक्षा की खुली पोल
सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हुई रेलयात्री फैसल की हत्या ने सारे व्यवस्था को पोल खोल कर रख दिया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने की बात कही. लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सीवान जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है तो अधिकारी आश्चर्यचकित हो गये. घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय जांच करने सीवान पहुंचने वाले हैं.
सीवान जंक्शन पर आरपीएफ ने करीब दो साल पहले 34 सीसीटीवी कैमरे, स्कैनर तथा मेटल डिटेक्टर लगाने के लिए रेल प्रशासन को लिखा था. रेल प्रशासन द्वारा इसकी मंजूरी भी दे दी गयी थी. लेकिन एक ही संवेदक को कई स्टेशनों पर उपकरण लगाने का काम मिलने के कारण सीवान जंक्शन पर सीसीटीवी लगने में विलंब हो गया.
अभी कुछ दिनों पहले सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. वहीं हत्या के बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर से उधर भागने लगे. ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों का कहना है कि इस तरह जंक्शन के अंदर हत्या हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि सीवान जंक्शन पर यात्रियों के सुरक्षा के लिए व्यवस्था किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें