28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीरी अखाड़ा जुलूस संपन्न

नौतन : नौतन बाजार स्थित बुधवार को देर शाम महावीरी अखाड़ा मेला जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेले में दोनों अखाड़ाें के सदस्य शामिल हुए. जुलूस में शामिल झांकियां दर्शकों का मन मोह रही थीं. मेले में हाथी-घोड़े की लंबी कतार लगी थी. युवाओं ने ढोल-नगाड़े के बीच […]

नौतन : नौतन बाजार स्थित बुधवार को देर शाम महावीरी अखाड़ा मेला जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेले में दोनों अखाड़ाें के सदस्य शामिल हुए. जुलूस में शामिल झांकियां दर्शकों का मन मोह रही थीं. मेले में हाथी-घोड़े की लंबी कतार लगी थी. युवाओं ने ढोल-नगाड़े के बीच खूब करतब दिखाया. अखाड़े में महिलाआें की संख्या अधिक थी.

वहीं थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ तैनात थे. दोनों अखाड़ा भुलौनी मोड़, सोना चौक से होते हुए बघौत बाबा के स्थान से पुनः अपने स्थान पर जाकर समाप्त हुआ. वहीं महावीरी आखड़े को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर बीडीसी प्रसिद्ध कुमार, अजय श्रीवास्तव, नागेंद्र श्रीवास्तव, मुखिया सहित पूजा समिति के लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें