Advertisement
असम से बहलाकर लायी गयीं नौ युवतियां बरामद
मशरक : असम से दो युवकों के संग स्टेज शो करने सिलीगुड़ी के लिए निकलीं नौ युवतियां बस से छपरा फिर मशरक थाने के बनसोही पहुंचीं. बनसोही में रहकर आॅर्केस्ट्रा चलाने वाले राजू पटेल चैलाहा, बंजरिया, मोतिहारी के पास असम से पहुंचीं. साथ में आये दोनों युवक राहुल एवं बबलू से राजू पटेल ने दो […]
मशरक : असम से दो युवकों के संग स्टेज शो करने सिलीगुड़ी के लिए निकलीं नौ युवतियां बस से छपरा फिर मशरक थाने के बनसोही पहुंचीं. बनसोही में रहकर आॅर्केस्ट्रा चलाने वाले राजू पटेल चैलाहा, बंजरिया, मोतिहारी के पास असम से पहुंचीं.
साथ में आये दोनों युवक राहुल एवं बबलू से राजू पटेल ने दो हजार रुपये एक कार्यक्रम के लिए एक नर्तकी को देने के लिए एक माह पहले ही सौदा करने की बात बतायी. शनिवार की रात में पहुंचीं सभी युवतियों की स्क्रीनिंग रविवार को आॅर्केस्ट्रा संचालक ने लेनी शुरू की.
भोजपुरी गीत पर कम कपड़े पहन अश्लील नृत्य के नाम पर लड़कियों ने विरोध किया. फिर उसी में से एक ने महिला कोषांग असम को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही असम पुलिस सक्रिय हुई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर असम पुलिस ने छपरा एवं सीवान के एसपी से सोमवार की शाम संपर्क साधा.
सूचना मिलते ही दोनों जिले के एसपी ने स्वयं तहकीकात शुरू कर दी. मंगलवार के अहले सुबह एसपी छपरा के निर्देश पर थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा, अनि बीके सिंह, मिथिलेश सिंह के साथ पुलिस बल ने बनसोही आॅर्केस्ट्रा संचालक के ठिकाने को घेर कमरे में प्रवेश किया. वहां एक ही कमरे में 9 आसामी लड़कियां, दो युवक एवं संचालक बैठे मिले.
थोड़े ही देर में एसपी सीवान नवीन चंद्र झा पहुंचे. फिर लड़कियों से पूछताछ शुरू हुई. लड़कियों ने बताया वे अपने यहां स्टेज शो करती हैं. दोनों लड़कों ने सिलीगुड़ी एवं छपरा में स्टेज शो करने के नाम पर लेकर यहां पहुंचा दिया. यहां कम कपड़े में अश्लील गीत एवं डांस करने के लिए तीन दिन से प्रताड़ित किया जा रहा है. समय से खाना नहीं मिलता और इन्कार करने पर मारपीट की जाती है.
पूछताछ के बाद एसपी सीवान लौट गये. पुलिस रेस्क्यू में मुक्त करायी गयीं नौ लड़की, असम से उन्हें लाने वाले दोनों युवक एवं संचालक राजू पटेल को मशरक पुलिस ने थाना लेकर महिला आरक्षी कक्ष में नजरबंद कर दिया. इनसे मिलने की इजाजत किसी को भी नहीं दी गयी. मशरक पहुंचे एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि लड़कियों को असम पुलिस को सौंपा जायेगा. बरामद लड़कियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
साथ में आये दोनों युवक राहुल एवं बबलू से राजू पटेल ने दो हजार रुपये एक कार्यक्रम के लिए एक नर्तकी को देने के लिए एक माह पहले ही सौदा करने की बात बतायी. शनिवार की रात में पहुंचीं सभी युवतियों की स्क्रीनिंग रविवार को आॅर्केस्ट्रा संचालक ने लेनी शुरू की.
भोजपुरी गीत पर कम कपड़े पहन अश्लील नृत्य के नाम पर लड़कियों ने विरोध किया. फिर उसी में से एक ने महिला कोषांग असम को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही असम पुलिस सक्रिय हुई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर असम पुलिस ने छपरा एवं सीवान के एसपी से सोमवार की शाम संपर्क साधा.
सूचना मिलते ही दोनों जिले के एसपी ने स्वयं तहकीकात शुरू कर दी. मंगलवार के अहले सुबह एसपी छपरा के निर्देश पर थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा, अनि बीके सिंह, मिथिलेश सिंह के साथ पुलिस बल ने बनसोही आॅर्केस्ट्रा संचालक के ठिकाने को घेर कमरे में प्रवेश किया. वहां एक ही कमरे में 9 आसामी लड़कियां, दो युवक एवं संचालक बैठे मिले.
थोड़े ही देर में एसपी सीवान नवीन चंद्र झा पहुंचे. फिर लड़कियों से पूछताछ शुरू हुई. लड़कियों ने बताया वे अपने यहां स्टेज शो करती हैं. दोनों लड़कों ने सिलीगुड़ी एवं छपरा में स्टेज शो करने के नाम पर लेकर यहां पहुंचा दिया. यहां कम कपड़े में अश्लील गीत एवं डांस करने के लिए तीन दिन से प्रताड़ित किया जा रहा है. समय से खाना नहीं मिलता और इन्कार करने पर मारपीट की जाती है.
पूछताछ के बाद एसपी सीवान लौट गये. पुलिस रेस्क्यू में मुक्त करायी गयीं नौ लड़की, असम से उन्हें लाने वाले दोनों युवक एवं संचालक राजू पटेल को मशरक पुलिस ने थाना लेकर महिला आरक्षी कक्ष में नजरबंद कर दिया. इनसे मिलने की इजाजत किसी को भी नहीं दी गयी. मशरक पहुंचे एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि लड़कियों को असम पुलिस को सौंपा जायेगा. बरामद लड़कियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement