10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 गांव जुड़ेंगे मुख्य सड़क से : विधायक

सीवान : महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के 31 संपर्क विहीन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए शीघ्र ही करीब 50 करोड़ की लागत से करीब 60 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर भगवानपुर प्रखंड के करीब 56 मुख्य सड़कों से संपर्क […]

सीवान : महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के 31 संपर्क विहीन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए शीघ्र ही करीब 50 करोड़ की लागत से करीब 60 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा.

महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर भगवानपुर प्रखंड के करीब 56 मुख्य सड़कों से संपर्क विहीन गांवों की जानकारी देते हुए इन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने क आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 31 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की विभाग की मंजूरी मिल गयी है.
उन्होंने बताया कि इसके बाद शीघ्र 25 गांवों को जोड़ने के 25 सड़कों का निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जायेगी. उन्होंने बताया कि निर्माण होने वाली सभी 31 सड़के भगवानपुर प्रखंड की हैं.उन्होंने बताया कि इन साड़कों का निर्माण हो जाने के बाद लोगों को शहरों में आने में सहुलियत होगी तथा व्यापार बढ़ेंगे.
महराजगंज प्रखंड की अधिकांश सड़कों का जीर्णोद्धार हो चुका है. उन्होंने महाराजगंज शहर के थाने से लेकर ओवरसियर मोड़ तक सड़क का जीर्णोद्धार शीघ्र कराने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें