14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में गर्भस्थ शिशु की मौत

सीवान : सदर अस्पताल में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक गर्भवती महिला का लेट से अल्ट्रासाउंड होने पर गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय पर महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ होता तो गर्भस्थ शिशु को बचाया जा सकता था. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव की महिला […]

सीवान : सदर अस्पताल में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराने आयी एक गर्भवती महिला का लेट से अल्ट्रासाउंड होने पर गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय पर महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ होता तो गर्भस्थ शिशु को बचाया जा सकता था. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव की महिला पेट में दर्द होने के बाद सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा.

समय से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से परिजनों का आरोप है कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित महिला की परिजन सावित्री देवी ने बताया कि वह अपनी जेठानी को लेकर सुबह 9 बजे से लेकर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भटक रही थी. उसने कहा कि इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड और महिला वार्ड से लेकर ओपीडी तक भटकती रही, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ.
बहुत देर बाद करीब एक बजे अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचा तो अल्ट्रासाउंड करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा मृत है. गर्भवती महिला कुसुम देवी के परिवार वालों का कहना है कि अगर समय से अल्ट्रासाउंड हुआ होता तो शायद बच्चा बच जाता. सावित्री देवी ने सीधे तौर पर अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात डॉक्टर और कर्मियों पर आरोप लगाया है कि इनकी लापरवाही की से बच्चे की मौत हो गयी है. मरीज भी अब परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें