सीवान : सोमवार को पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा व सदर एसडीओ संजीव कुमार ने पूरे कोर्ट परिसर का सुरक्षा का जायजा लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोने-कोने की जांच की गयी. पदाधिकारियों के कोर्ट परिसर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी ने जिला जज के न्यायालय के मुख्य द्वार पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के ड्यूटी स्थान पर तैनात नहीं देख जमकर क्लास लगायी.
Advertisement
ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले पुलिसकर्मी तो अफसरों ने जमकर लगायी क्लास
सीवान : सोमवार को पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा व सदर एसडीओ संजीव कुमार ने पूरे कोर्ट परिसर का सुरक्षा का जायजा लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोने-कोने की जांच की गयी. पदाधिकारियों के कोर्ट परिसर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी ने जिला जज के न्यायालय के मुख्य […]
ऐसी हरकत दुबारा नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले तलाशी लेने का निर्देश दिया. संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पूछताछ के साथ पहचान पत्र की भी जांच का निर्देश दिया. एसपी व एसडीओ ने सीजेएम न्यायालय, वकालत खाना, डीजे न्यायालय, व्यवहार न्यायालय सहित जेल का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने गृह विभाग से मिले आदेश के बाद निरीक्षण करने पहुंचे थे. सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर के जायजा लेने के दौरान जानकारी हुई है कि कुछ स्थानों पर चहारदीवारी का निर्माण कराना आवश्यक है. वहीं कुछ स्थानों पर इसे ऊंचा कराने की बात कही. इसके अलावा संत्री पोस्ट, सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जायजा लेने की रिपोर्ट तैयार कर गृह विभाग को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement