सीवान : बिहार के सीवान में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहा एराजी पंचायत के रामपुर लैवा गांव निवासी रामनाथ पांडे के इकलौते पुत्र संजीव कुमार पांडे (25) की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना दिल्ली की है. विवाद सलटाने से खार खाये पड़ोसी दंपति ने शुक्रवार को चाकू मार कर हत्या कर दी. संजीव की मौत की सूचना दिल्ली में ही रहने वाले उसके गांव के लोगों ने परिजनों को दी. संजीव की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
मालूम हो कि रामपुर लैवा गांव निवासी रामनाथ पांडे का पुत्र संजीव कुमार दिल्ली के जमरुदपुर कैलाश कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. शुक्रवार की रात्रि में उसके पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी शराब के नशे में धुत होकर विवाद कर रहा था. यह देख संजीव विवाद को सुलझाने पहुंचे, परंतु उनसे ही विवाद हो गया. इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे पर सोने चले गये. इसी बीच पड़ोसी पति-पत्नी दोनों चाकू लेकर संजीव के कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे. उनके चिल्लाने की आवाज सुन जब संजीव ने दरवाजा खोला तभी दोनों पति-पत्नी ने चाकू से हमला कर दिया.
संजीव के पेट में चाकू लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी. इस घटना के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को फोन कर दी. पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते पति-पत्नी को उनके मित्र के क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद संजीव का शव दिल्ली से जैसे ही गांव पहुंचा कोहराम मच गया.
बूझ गया घर का चिराग, दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी
संजीव अपने माता-पिता की तीन संतानों में इकलौता पुत्र था. वह परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दिल्ली गया था. जहां वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था. मृतक की शादी 14 मई 17 को छपरा जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव निवासी सरिता कुमारी से हुई थी. मृतक को कोई संतान नहीं है. मृतक के पिता रामनाथ पांडे गांव में ही बाबा चौक बाजार पर एक गुमटी में पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का परवरिश करते है.