सीवान : आषाढ़ पूर्णिमा पर 16 जुलाई को देश गुरु पूर्णिमा मनायेगा. जिले के प्रमुख मंदिर व मठों की तरफ से गुरु पूर्णिमा की तैयारी चल रही है. उसी दिन देर रात चंद्रमा ग्रहण से सूतक के कारण शाम के बाद गुरु पूजा के विधान प्रभावित होंगे.
Advertisement
16 जुलाई को होगा चंद्रग्रहण तो 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण
सीवान : आषाढ़ पूर्णिमा पर 16 जुलाई को देश गुरु पूर्णिमा मनायेगा. जिले के प्रमुख मंदिर व मठों की तरफ से गुरु पूर्णिमा की तैयारी चल रही है. उसी दिन देर रात चंद्रमा ग्रहण से सूतक के कारण शाम के बाद गुरु पूजा के विधान प्रभावित होंगे. चंद्रग्रहण के दौरान मंदिरों में प्रवेश पर पाबंदी […]
चंद्रग्रहण के दौरान मंदिरों में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. उधर,17 के भोर में थावे स्थित मां सिंहासनी के मंदिर व देवालयों में मंगला आरती का समय बदल जायेगा. सावन के पहले दिन लग रहे ग्रहण के कारण खास कर शिव भक्तों के लिए बाबा के दर्शन का इंतजार बढ़ जायेगा.
16 जुलाई की देर रात 1.31 बजे ग्रहण का स्पर्श होगा, मध्य तीन बजे व मोक्ष रात 4.30 बजे होगा. ज्योतिषाचार्य पं अमित तिवारी के अनुसार संपूर्ण भारत में दृश्यमान खंड ग्रास चंद्रग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटे 59 मिनट व ग्रासमान 6531 होगा. यह धनु राशि व उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होगा. भारत में चंद्रास्त 17 की भोर 5.25 बजे होगा.
वर्ष 2019 में विश्व पटल पर पांच ग्रहण हैं. इनमें भारत में सिर्फ दो ही दृश्यमान होंगे. प्रथम आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 16-17 जुलाई को खंड ग्रास चंद्रग्रहण और दूसरा पौष कृष्ण अमावस्या गुरुवार 26 दिसंबर को खंड सूर्य ग्रहण होगा. इसे अन्य देशों में भी देखा जा सकेगा.
आठ घंटे पहले सूतक विधान
धर्मशास्त्र विशेषज्ञ पं बद्रीनाथ मिश्र की मानें तो धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि ‘सूर्यग्रहे तु नास्नियात् पूर्वम् याम् चतुष्टयम्. चंद्रग्रहे तु याम्स्त्रिन बाल वृद्धा तुरैबिना.’ अर्थात सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पूर्व व चंद्रग्रहण में आठ घंटे पूर्व सूतक काल लग जाता है. इस समय में मूर्ति स्पर्श व बाल वृद्ध रोगी को छोड़कर सभी को भोजन निषिद्ध बताया गया है. ग्रहण के दौरान भी देव विग्रह स्पर्श निषेध किया गया है.
मठ-मंदिरों में प्रवेश पर पाबंदी
गुरु पूर्णिमा की रात से लेकर भोर तक चंद्रग्रहण को देखते हुए मठों-मंदिरों में दर्शन-पूजन निषिद्ध होगा. मंदिरों में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी जाती है. थावे मंदिर के मुख्य पुजारी पं सुरेश पांडेय ने बताया कि सावन के पहले दिन पूर्व रात्रि में शयन आरती व मंगला आरती ग्रहण समाप्त होने के बाद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement