हसनपुरा : एमएचनगर के अरंडा में गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों वाहनों की भिड़ंत काफी तेज थी. इस घटना पर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर सूचना के बाद लेट पहुंची पुलिस के वाहन पर आक्रोशितों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पीएचसी में चिकित्सक के नहीं रहने पर तोड़फोड़ करते हुए पिटाई कर एक कर्मी को जख्मी कर दिया.
Advertisement
बाइकों की टक्कर में दो युवकों की गयी जान, चार लोग जख्मी
हसनपुरा : एमएचनगर के अरंडा में गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों वाहनों की भिड़ंत काफी तेज थी. इस घटना पर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]
इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क को जमा कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गये. वहीं दोनों शव सीवान सदर अस्पताल में मौजूद है. आक्रोशित समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम किये हुए थे. मालूम हो कि हसनपुरा-सिसवन सीवान मुख्य पथ एसएच 89 अरंडा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
एक बाइक सीवान की तरफ आ रही थी तो दूसरी हसनपुरा की तरफ जा रही थी. दोनों बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में बाइकों पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक में टड़िला निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र विकास कुमार यादव (25) व हसनपुरा निवासी प्रदीप कुमार महतो (22) शामिल है.
वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे. जिसमें तीन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां कोई चिकित्सक नहीं होने के कारण सीवान ले गये.
जहां घायल नवादा डीह गांव निवासी विरेंद्र महतो का पुत्र नागेंद्र कुमार महतो, नवादा गांव निवासी जगलाल मांझी का पुत्र पकंज कुमार व हसनपुरा के गोला बाजार निवासी राघव जी महतो का पुत्र प्रकाश कुमार और राजू यादव का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर घटना के घंटों बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्साये लोगों थाना के वाहन पर पथराव कर बैंरग लौटा लिया.
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने पीएचसी में भी तोड़-फोड़ की. जिससे एक कर्मी घायल हो गया. आक्रोशितों ने सभी बेडों को मुख्य सड़क पर फेंक दिया. गुस्साये लोग ने वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लग. इसके बाद आवागमन को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया. आक्रोशितों ने स्थानीय प्रशासन व चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement