17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : दो बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक की मौत, चार घायल

सीवान : बिहारमें सीवान के हसनपुरामें एमएचनगर के अरंडा में गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों वाहनों की भिड़ंत काफी तेज थी. इस घटना पर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

सीवान : बिहारमें सीवान के हसनपुरामें एमएचनगर के अरंडा में गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों वाहनों की भिड़ंत काफी तेज थी. इस घटना पर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, सूचना के बाद लेट पहुंची पुलिस के वाहन पर आक्रोशितों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पीएचसी में चिकित्सक के नहीं रहने पर तोड़फोड़ करते हुये पिटायी कर एक कर्मी को जख्मी कर दिया. इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क को जमा कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गये. वहीं दोनों शव सीवान सदर अस्पताल में मौजूद है. आक्रोशित समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम किये हुए थे.

मालूम हो कि हसनपुरा-सिसवन सीवान मुख्य पथ एसएच 89 अरंडा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. एक बाइक सीवान की तरफ आ रही थी तो दूसरी हसनपुरा की तरफ जा रही थी. दोनों बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में बाइकों पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक में टड़िला निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र विकास कुमार यादव (25) व हसनपुरा निवासी प्रदीप कुमार महतो (22) शामिल है.

वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे. जिसमें चार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां कोई चिकित्सक नहीं होने के कारण सीवान ले गये. जहां घायल नवादा डीह गांव निवासी विरेंद्र महतो का पुत्र नागेंद्र कुमार महतो, नवादा गांव निवासी जगलाल मांझी का पुत्र पंकज कुमार व हसनपुरा के गोला बाजार निवासी राघव जी महतो का पुत्र प्रकाश कुमार, गांधी यादव का पुत्र राजू यादव का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

इधर, घटना के घंटों बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्साये लोगों थाना के वाहन पर पत्थराव कर बैरंग लौटा लिया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने पीएचसी में भी तोड़-फोड़ की. जिससे एक कर्मी घायल हो गया. आक्रोशितों ने सभी बेडों को मुख्य सड़क पर फेंक दिया. गुस्साये लोग ने वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लग. इसके बाद आवागमन को पूर्ण रुप से बाधित कर दिया. आक्रोशितों ने स्थानीय प्रशासन व चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel