31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के आरओ प्लांट संचालक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सीवान : नगर पर्षद क्षेत्र में संचालित हो रहे आरओ प्लांट में सोमवार की संध्या से ही ताला लटक गया है. सभी संचालकों ने आरओ प्लांट यूनियन के आह्वान पर अपने-अपने प्लांट को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. यह निर्णय उस समय लिया गया है जब नगर पर्षद के द्वारा एक सप्ताह […]

सीवान : नगर पर्षद क्षेत्र में संचालित हो रहे आरओ प्लांट में सोमवार की संध्या से ही ताला लटक गया है. सभी संचालकों ने आरओ प्लांट यूनियन के आह्वान पर अपने-अपने प्लांट को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. यह निर्णय उस समय लिया गया है जब नगर पर्षद के द्वारा एक सप्ताह में आरओ प्लांट बंद करने का नोटिस दो दर्जन से अधिक आरओ प्लांट को भेजा है.

इनका कहना है कि अगर आरओ प्लांट बंद होता है तो काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे. नगर पर्षद ने भीषण गर्मी के मौसम में भू-जल दोहन को रोकने के लिए आरओ प्लांट को बंद करने के लिए दो दर्जन से अधिक प्लांट संचालक को नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर आरओ प्लांट को बंद करते हुए साक्ष्य के साथ नगर पर्षद के समक्ष सभी संचालकों को पक्ष रखना है.
अगर वे ऐसा नहीं करते हुए तो नगर पर्षद कानूनी कार्रवाई करते हुए वाटर प्लांट को जब्त करने की कार्रवाई में जुट जायेगा.इधर मंगलवार को शहर के फतेहपुर बाइपास में आरओ प्लांट यूनियन की बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जब तक कोई सुनवाई नहीं हुई तब तक जिले के सभी आरओ प्लांट बंद रहेगा.
संचालकों ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा एक साजिश के तहत इस तरह का निर्णय लिया गया है. जबकि सीवान के अलावा महाराजगंज, गोपालगंज, छपरा, पटना समेत अन्य जगहों पर आरओ प्लांट चल रहा है. संचालकों ने कहा कि नगर पर्षद की ये कार्रवाई गरीबों के पेट पर लात मारने के बराबर है. बहुत से बेरोजगार युवकों का रोजगार इससे चल रहा है. साथ ही इससे जुड़े मजदूर गरीबों का भी भरण पोषण होता है.
जिला प्रशासन को चाहिए कि बेरोजगारी को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा आरओ प्लांट बंद करने के निर्णय को गंभीरता से लेनी चाहिए ताकी गरीबों के पेट पर वार नहीं हो. इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, मोहन कुमार, नूर आलम अहमद, नाजिया परवीन, अशरफ हलीम, कमाले फारूक, गुलजार, तहसीन किबरिया, नन्हे, नागेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सैदुल्लाह शम्स, प्रकाश पटेल, मुंतजिम खान, कमरुजमा खां, राजीव कुमार, मनीष कुमार, मनीष सिंह, आजाद आदि शामिल थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें