17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन आरओ प्लांट को नप का नोटिस

सीवान : भू-जल दोहन रोकने के लिए नगर पर्षद ने अपने क्षेत्राधीन दो दर्जन से अधिक आरओ प्लांट को बंद करने के लिए संचालकों को नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर प्लांट को बंद करते हुए साक्ष्य के साथ नगर पर्षद के समक्ष अपना पक्ष रखना है. ऐसा नहीं करने वालों […]

सीवान : भू-जल दोहन रोकने के लिए नगर पर्षद ने अपने क्षेत्राधीन दो दर्जन से अधिक आरओ प्लांट को बंद करने के लिए संचालकों को नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर प्लांट को बंद करते हुए साक्ष्य के साथ नगर पर्षद के समक्ष अपना पक्ष रखना है.

ऐसा नहीं करने वालों पर नप कानूनी कार्रवाई करते हुए प्लांट को जब्त करेगा. नोटिस की सूचना नप ने जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व संबंधित थाने को दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर पर्षद जहां अवैध रूप से चल रहे आरओ प्लांट को बंद करने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में इसी आरओ प्लांट के पानी की सप्लाइ होती है.
बताते चलें कि गर्मी के मौसम में नगर पर्षद ने अपने क्षेत्राधीन बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए साधारण बैठक में अवैध रूप से चल रहे आरओ प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया था.
इसके बाद शहर के आरओ प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया. कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने सभी वार्ड में संचालित हो रहे आरओ प्लांट की जांच संग्रहकर्ताओं के माध्यम से करायी. रिपोर्ट के आधार पर बंद करीब दो दर्जन से अधिक संचालकों को नोटिस भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया है.
इन्हें भेजा गया नोटिस
शहर के मालवीय नगर स्थित शीतल जल, महादेवा चर्च स्थित अमृत नीर, नयी बस्ती स्थित जल, बड़हरिया बस स्टैंड स्थित कुल मिनरल वाटर, अड्डा नंबर दो स्थित एमएस नीर, चीनी मिल बाइपास रोड के रेगल प्लस, एमएम कॉलोनी स्थित सिटी मिनरल वाटर, चीनी मिल स्थित सुरभि नील, तेलहट्टा स्थित मो. कमरूद्दीन, फतेहपुर स्थित मुतजीर, निलम तिवारी, सलेमपुर महादेवा स्थित गायत्री जल, वार्ड नंबर 29 में एसकेवाई ओपेन ड्रिंकिंग, शुक्ल टोली स्थित न्यू लाइफ वाटर प्लांट, विशुनपक्का मोड़ स्थित इंफ्रा नीर वाटर प्लांट, शेख मुहल्ला स्थित बल्लू, पाल नगर स्थित पवन नीर, छपरा रोड स्थित सुरभि नीर, आशी नगर स्थित बाउंड मिनरल वाटर, अड्डा नंबर एक के सामने रियर वाटर, नया किला नवलपुर स्थित एकता वाटर, वार्ड नंबर दस में एकवा लाइफ, कागजी मुहल्ला स्थित सीवान मिनरल वाटर, नया किला स्थित भारत मिनरल वाटर, कागजी मुहल्ला स्थित इंडियन इक्वा आरओ व केएचके वाटर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें