17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइबी और आरपीएफ ने िबचौलियों को एक लाख के टिकट से साथ पकड़ा

सीवान : रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के प्रभारी अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार व सीआइबी भटनी प्रभारी संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा शहर के कचहरी रोड स्थित गणपति मोबाइल एवं सोनू टूर एंड ट्रैवेल्स में बुधवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान ई टिकटों की दलाली करने वाले दो बड़े टिकट […]

सीवान : रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के प्रभारी अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार व सीआइबी भटनी प्रभारी संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा शहर के कचहरी रोड स्थित गणपति मोबाइल एवं सोनू टूर एंड ट्रैवेल्स में बुधवार को छापेमारी की गयी.

इस दौरान ई टिकटों की दलाली करने वाले दो बड़े टिकट दलालों को करीब एक लाख रुपये मूल्य के रेल टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दलालों में महादेवा ओपी थाने के महादेवा नयी बस्ती पीर बाबा निवासी स्व रामलाल सिंह का पुत्र रामख्याल सिंह एवं मुफस्सिल थाने के बिंदुसार हमीद निवासी दुधनाथ सिंह का पुत्र बलराम कुमार शामिल हैं.
इनके पास से 77 से ज्यादा फर्जी आइआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आइडी पर प्रतिबंधित एएनएमएस सॉफ्टवेयर से बनाये गये 49 अदद काउंटर/ई टिकट कीमती करीब 95768 रुपये बरामद किया गया. बरामद टिकटों में आगे का सामान्य काउंटर टिकट 03 अदद कीमत 13150 रुपये, आगे का सामान्य ई टिकट 05 अदद कीमती 8896 रुपये, आगे का तत्काल ई टिकट 08 अदद कीमती 17002 रुपये, पीछे का सामान्य ई टिकट 04 अदद कीमती 6004.75 रुपये, पीछे का तत्काल ई टिकट 29 अदद कीमती 50714.80 रुपये का शामिल है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि उसके द्वारा विगत पांच वर्षों से सीवान जिले के कचहरी महादेवा रोड स्थित गणपति मोबाइल सोनू टूर एंड ट्रेवेल्स नाम से दुकान चलाया जा रहा था. इस पर उसके द्वारा अवैध रूप से ई-टिकट बनाने व बेचने का गोरख धंधा किया जा रहा था. जरूरतमंद लोगों से टिकटों का आर्डर लेकर टिकट बनाता था और प्रति व्यक्ति 300-500 रुपये अधिक लेकर बेचता था.
विगत वर्षों में वह करीब 50 लाख रुपये के करीब 2500 से ज्यादा ई टिकट बेच चुका है, जिसकी हिस्ट्री मिली है. उक्त पकड़े गये व्यक्ति द्वारा गलत नाम पते से फर्जी आइआरसीटीसी की आइडी बनाकर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर पर एएनएमएस के माध्यम से ई टिकट बनाये व बेचे जाते थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई टिकट बेचने वाले कई संदिग्धों के नाम प्रकाश में आये है.
दुकान से यह सामग्री हुई बरामद सीवान जंक्शन में मुकदमा दर्ज
दुकान से 01 लैपटॉप, 03 प्रिंटर, 01 मॉनिटर, 02 की बोर्ड, 03 आई पास, 01 नेट सेटर, 01 पेन ड्राइव, नकद कैश 74250 रुपये, 05 मोबाइल जब्त किया गया. टीम में एएसआइ दिलीप कुमार सिंह , सुनील यादव, महेश सिंह, इमामुल हक, रमेश शर्मा, छोटेलाल गिरी शामिल रहे. पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध आरपीएफ सीवान जंक्शन पर मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ में सीवान जनपद में ई टिकट के धंधे में शामिल अन्य टिकट दलालों व सॉफ्टवेयर बेचने वालों के नाम सामने आये हैं, जिनके विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें