Advertisement
बेटे के लिए दवा लाने जा रहे पिता को ट्रक ने रौंदा, मौत
सीवान/दरौली : घर से दरौली मुख्य बाजार में दवा लाने जा रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को ट्रक ने रौंद दिया. घटना दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बलहु पोखरा के समीप हुई. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उनका रिश्तेदार गंभीर […]
सीवान/दरौली : घर से दरौली मुख्य बाजार में दवा लाने जा रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को ट्रक ने रौंद दिया. घटना दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बलहु पोखरा के समीप हुई. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जाती है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
बताया जाता है कि पटेहरा गांव निवासी शिव बालक चौहान के छोटे बेटे प्रमोद चौहान अपने पुत्र की तबीयत बिगड़ने के बाद दवा लेने दरौली जा रहे थे. उनके साथ रिश्तेदार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पुरवा निवासी संजय महतो भी थे.
अभी वे लोग बाइक से पोखरा के समीप पहुंचे ही थे कि दरौली की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. जिसमें प्रमोद चौहान की मौत हो गयी और संजय महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पहुंच प्रशासन को सूचित किया. घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने प्रमोद चौहान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इधर घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. थोड़ी देर के लिए लोगों ने आवागमन ठप कर विरोध भी जताया. जिसे स्थानीय थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement