सीवान : बुधवार को भीषण गर्मी के बीच मौसम बार-बार करवट बदलता रहा. कभी तेज धूप तो कभी आसमान पर बादलों का डेरा बन रहा. हवाओं की गति तेज होने से आंधी जैसे हालात भी पैदा हो रहे थे. सुबह में तेज धूप खिली, तो दोपहर के बाद बादल छाये रहे. जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Advertisement
अचानक बदला मौसम का मिजाज
सीवान : बुधवार को भीषण गर्मी के बीच मौसम बार-बार करवट बदलता रहा. कभी तेज धूप तो कभी आसमान पर बादलों का डेरा बन रहा. हवाओं की गति तेज होने से आंधी जैसे हालात भी पैदा हो रहे थे. सुबह में तेज धूप खिली, तो दोपहर के बाद बादल छाये रहे. जिले में अधिकतम तापमान […]
एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था. इससे दोपहर के बाद तापमान में हल्की ठंडक रही और तापमान कम भी हुआ. सुबह में जैसे ही तेज धूप खिली कि अन्य दिनों की तरह लोगों को चेहरा झुलस रहा था.
लोग दिन चढ़ने के साथ ही घरों में कैद होने लगे, लेकिन दोपहर के बाद बादल के डेरा बनाये रहने के बाद घरों से निकले. बादल के रुख के कारण बारिश की संभावना भी बन रही है, लेकिन धूप में निकलते ही ऊमस से लोग परेशान हो जा रहे हैं. हालांकि सप्ताह भर में बादलों की आवाजाही से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानी बताते हैं कि अगले तीन दिनों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी की संभावना है.
चैनपुर में लू-लगने से हॉकर की मौत :
सिसवन. चैनपुर के दैनिक अखबार के हॉकर भगवान जी प्रसाद लू लगने से सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये. आनन-फानन में आसपास के लोगों व परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देख सीवान रेफर कर दिया. इधर इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. बता दें कि हॉकर भगवान जी प्रसाद 1970 से अखबार बेच रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement