सीवान : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी सीएफएमएस कोषांग गिरिवर दयाल सिंह ने सीएफएमएस के माध्यम से कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी होने पर डीपीओ स्थापना से शो-कॉज किया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना को भेजे पत्र में अपर सचिव ने कहा है कि इस वर्ष एक अप्रैल से कर्मियों का वेतन भुगतान सीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है.
Advertisement
अपर सचिव ने डीपीओ से किया शो-कॉज
सीवान : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी सीएफएमएस कोषांग गिरिवर दयाल सिंह ने सीएफएमएस के माध्यम से कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी होने पर डीपीओ स्थापना से शो-कॉज किया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना को भेजे पत्र में अपर सचिव ने कहा है कि इस वर्ष एक अप्रैल से […]
पत्र में अपर सचिव ने कहा है कि 14 जून को अपर मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीएफएमएस से कर्मियों के वेतन भुगतान में काफी देरी हो रहा है. मार्च में कर्मियों का वेतन भुगतान 50 प्रतिशत ही हुआ, जबकि अप्रैल महीने में 16 प्रतिशत से कम कर्मियों का वेतन भुगतान हुआ है.
जबकि मई में यह भुगतान शून्य है. साथ ही यह कार्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता का परिचायक है. शोकॉज का जवाब 24 घंटे के भीतर देने को कहा है. सीवान के साथ साथ जिन जिलों से शो-कॉज हुआ है, उसमें दरभंगा, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सारण, बेगूसराय, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण व रोहतास शामिल है.
टास्क फोर्स कमेटी में जिप उपाध्यक्ष शामिल
सीवान. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी में जिला परिषद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय को शामिल किया गया है. इनका मनोनयन वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए हुआ है. जिप उपाध्यक्ष का मनोनयन टास्क फोर्स के अध्यक्ष जिलाधिकारी से हरी झंडी मिलने के बाद किया गया, जिसके लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने अनुशंसा किया था. लोन के लिए अप्लाइ करने वाले लोगों के चयन सहित अन्य कार्यों में इनकी भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement