सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अमलोरी गांव के समीप सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली मुहल्ले निवासी प्रसादी शाह का पुत्र राजेश कुमार मीरगंज से सीवान अपनी बाइक से वापस आ रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पिछे से टक्कर मार दी.
Advertisement
सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसायी की गयी जान
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अमलोरी गांव के समीप सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली मुहल्ले निवासी प्रसादी शाह का पुत्र राजेश कुमार मीरगंज से सीवान अपनी बाइक से […]
स्कॉर्पियो के रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक उसके बंफर में फंस गयी. मृतक राजेश कुमार एक स्वर्ण व्यवसायी था, जो शहर के पुरानी बजाजी में अपना दुकान चलाता था. इधर हादसे के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस बरामद कर थाने लायी.
बताया जाता है कि मृतक मीरगंज व्यवसाय के सिलसिले में गया था. वहीं मीरगंज उसका ससुराल भी है. राजेश अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. अपने परिवार का पालनहार भी था. बताया जाता है कि राजेश को एक तीन साल का पुत्र है. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं उसकी पत्नी सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement