17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार को ले खिलाड़ियों ने दिया धरना

सीवान : शहर के एकता इंडोर स्टेडियम व राजेंद्र स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर जिले के सभी खेल संघों के सदस्यों द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि जिला प्रशासन के द्वारा जीर्णोद्धार कराएं जाने के बाद फिर से सीवान में खेल संस्कृति पुन: बहाल हो सके. धरना कार्यक्रम की […]

सीवान : शहर के एकता इंडोर स्टेडियम व राजेंद्र स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर जिले के सभी खेल संघों के सदस्यों द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि जिला प्रशासन के द्वारा जीर्णोद्धार कराएं जाने के बाद फिर से सीवान में खेल संस्कृति पुन: बहाल हो सके.

धरना कार्यक्रम की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी रंजीता से मिलकर अपने मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. समाहरणालय पर आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने किया.
मालूम हो कि शहर के एकता इंडोर स्टेडियम की जर्जर हो जाने की स्थिति के बाद उसमें खेल बंद होने पर प्रभात खबर ने आठ जून के अंक में खिलाड़ियों के लिए अनुपयोगी हुआ इंडोर स्टेडियम शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया. इसके बाद मामला को संज्ञान में लेने के बाद जिला बैडमिंटन संघ, जिला क्रिकेट संघ, जिला फुटबॉल संघ, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला ताइक्वांडो संघ सहित अन्य संघों के खिलाड़ियों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया.
इधर खिलाड़ियों ने धरना के बाद प्रभात खबर को समस्या उठाने के लिए बधाई भी दी है. धरना कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सैयद माज आरफी ने कहा कि इस समय इंडोर स्टेडियम की स्थिति खराब हो चुकी है.
इसे कोई देखने वाला नहीं है. इन स्टेडियमों में खेल भी नहीं हो पा रहा है. खेल संघों के द्वारा कई वर्षों से इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर कई मंत्री, सांसद, विधायक और जिले के आला अधिकारी से गुहार लगायी जा चुकी है बावजूद स्थिति आजतक नहीं बदली है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शमशीर अहमद ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम व राजेंद्र स्टेडियम में जिस तरह की सुविधाएं है अगर उचित कमेटी का गठन कर इसे विकसित किया जाये तो यह केंद्र खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपना स्थान बना लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें