सीवान/ महाराजगंज : रेलवे सुरक्षा बल ने महाराजगंज स्टेशन पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को टिकट व नकद रुपये साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजगंज में अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाये व बेचे जा रहे है. इसी सूचना पर महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:20 बजे छापेमारी की गयी.
BREAKING NEWS
महाराजगंज स्टेशन से टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार
सीवान/ महाराजगंज : रेलवे सुरक्षा बल ने महाराजगंज स्टेशन पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को टिकट व नकद रुपये साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजगंज में अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाये व बेचे जा रहे है. इसी […]
छापेमारी के दौरान स्टेशन काउंटर से एक चार बर्थ वाली तत्काल टिकट जिसकी कीमत आठ हजार सात सौ रुपये, दो फार्म एवं चार हजार सात सौ रुपये नकदी के साथ महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी दल में एसआइ परमेश्वर कुमार सिंह, ओपी सिंह, रमेश कुमार शर्मा, मनमोहन साह मौजूद थे. दरौंदा आरपीएफ पोस्ट एएसआइ बनाई सिंह के बयान पर सीवान आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. इधर गिरफ्तार युवक को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement