23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, लोग बेहाल

सीवान : गर्मी के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह धूप निकलते ही लू चलने लगा रहा है. सोमवार का दिन होने के बाद भी लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है. पहले देखने को मिलता […]

सीवान : गर्मी के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह धूप निकलते ही लू चलने लगा रहा है. सोमवार का दिन होने के बाद भी लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है. पहले देखने को मिलता था की सोमवार को शहर जाम से जुझता था. लेकिन तेज धूप के कारण लोग कम ही निकले. शाम छह बजे के बाद ही सड़कों पर रौनक लौटना शुरू हुई. गर्मी के मौसम में नगर के गांधी मैदान,वीएम उच्च विद्यालय मैदान, राजेंद्र स्टेडियम, डीएवी महाविद्यालय में कुछ चहलकदमी देखने को मिली.

गर्मी के कारण इन दिनों सदर अस्पताल सहित निजी विद्यालयों में उल्टी, दस्त, बुखार व चर्म रोगी ज्यादा मरीज आ रहे हैं. गर्मी में बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों भीषण गर्मी है. ऐसे में लू लगने की संभावना बनी रहती है. मरीजों को चाहिए कि वह तरल पदार्थों व ठंडी वस्तुओं को सेवन करें. बाजार की तली हुई चीजों, फास्ट फूड का सेवन करने से परहेज रखें.
सबसे गर्म दिन रहा सोमवार
सोमवार अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. सुबह से ही सूरज के किरणें आग उगलने लगीं. दोपहर में पूरा शहर तपता नजर आया. चिलचिलाती धूप, गर्मी और तन को झुलसा देने वाले लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हो गये. दोपहर में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. जरूरी काम से निकले लोग कुछ दूर चलने के बाद पेड़ों की छांव तलाशते नजर आये. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह गर्मी रही तो इस बार गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
गर्मी के बढ़ते ही बाजारों में पंखों और कूलर की डिमांड बढ़ गयी हैं. दुकानदारों के यहां पंखों और कूलर की बिक्री अचानक बढ़ी है. गर्मी के मौसम में मध्यम वर्ग के लोग कूलर और पंखे ही लेते हैं. अमीर लोग एसी लगवा रहे हैं. एसी की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इसके लिए शहर के कचहरी, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड, राजेंद्र पथ सहित अन्य स्थानों पर दुकान सजा हुआ है. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन की भी डिमांड काफी बढ़ गया है. इसके लिए भी राजेंद्र पथ पर कई स्थानों पर दुकान सजे है.
खीरा-ककड़ी की बढ़ी बिक्री
गर्मी का मौसम बढ़ते ही बाजार में खीरा-ककड़ी की मांग बढ़ गयी है. गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर के सभी चौराहे-तिराहे पर खीरा-ककड़ी के ठेला देखे जा सकते हैं. हवा में उमस-पसीना होने के चलते भी इसकी डिमांड बढ़ गयी है. शहर के जेपी चौक, कचहरी, महादेवा रोड, थाना रोड, अस्पताल रोड सहित अन्य स्थानों पर ठेला लगा हुआ है. इसके अलावा चौक चौराहों पर जगह-जगह दुकान व स्टॉल पर नींबू-पानी, लस्सी, सत्तू आदि स्टॉलों पर इन दिनों भीड़ जुट रही है. बाजार में तरबूज, ईख के रस मौसमी फलों के जूस समेत कई तरल पदार्थ की बिक्री बढ़ गयी है.
लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थ का सेवन कर सुख रहे हलक तर करने में लगे हैं. डॉक्टर ने बताया कि गर्मी व शरीर में पानी की कमी की वजह से लोगों को डिहाईर्डेसन के साथ कई बीमारियां भी होती है.
गर्मी से पशु पक्षी बेहाल
सीवान : शहर के राजेंद्र पथ में सोमवार को को आकाश से एक बाज पक्षी बेहोशी की हालत में गिरा तथा एक दुकान पर धूप से बचने के लिए प्रवेश कर कर गया. पहले तो दुकानदार कुछ समझा नहीं बाद में उसे लगा कि यह पक्षी प्यास से व्याकुल है. दुकानदार ने जब उसकी चोंच पर पानी डालने लगा तो वह मुंह खोलकर पानी पीने लगा.
उसके बाद उसके शरीर के अंदर ताकत आने पर फड़फड़ाने लगा. पक्षी को देखकर लोग कहने लगे कि गर्मी का असर आदमी के साथ-साथ पंक्षियों पर भी है. कड़ी धुप के कारण जिले का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. पोखरों तथा तालाबों के सुख जाने से पशु-पक्षी प्यास से मरे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें