सीवान : लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बिहार के सीवान में तनाव पैदा हो गया है. माफिया डॉन से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और राजद उम्मीदवार हिना शहाब ने सीवान लोकसभा सीट पर राजग उम्मीदवार से एक लाख से अधिक वोटों से पिछड़ने के बाद चुनाव रद्द करने की मांग की है और उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली भी चलानी पड़ी.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ओम प्रकाश यादव के हाथों पराजित हुई शहाब ने निर्वाचन अधिकारी को अर्जी देकर दावा किया कि उन्हें ‘‘नतीजे चुनावों के दौरान देखे गये लोगों के मूड से अलग’ लग रहे हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. शहाब ने हाथ से लिखे गये आवेदन में कहा, ‘‘मैं ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती को स्वीकार करने से इन्कार करती हूं और कुछ साजिश का संदेह जाहिर करती हूं. मैं मांग करती हूं कि गिनती रोक कर इस सीट का चुनाव रद्द किया जाए.’
सीवान सीट पर भाजपा की अगुवाई वाली राजग ने जदयू की कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कविता स्थानीय बाहुबली अजय सिंह की पत्नी हैं. हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन 1996 और 2004 के बीच चार बार सीवान से सांसद रह चुके हैं. इस बीच, जैसे ही राजद उम्मीदवार की जीत की खबर फैली, जदयू एवं राजद के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. हालांकि, झड़प के वक्त मतगणना चल ही रही थी.