सीवान : लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीदारी में जिला काफी पीछे चल रहा है. हालात यह है कि डेढ़ माह में एक फीसदी से भी कम गेहूं की खरीदारी हो सकी है. ऐसी स्थिति में किसान औने- पौने दामों पर गेहूं व्यापारियों के हाथ बेचने को विवश हो रहे हैं. सहकारिता विभाग को इस वर्ष चार हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है, जिसके एवज में अब तक मात्र .75 फीसदी यानी 29.04 मीटरिक टन ही गेहूं की खरीद हो सका है.
Advertisement
एक फीसदी से कम गेहूं की खरीदारी
सीवान : लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीदारी में जिला काफी पीछे चल रहा है. हालात यह है कि डेढ़ माह में एक फीसदी से भी कम गेहूं की खरीदारी हो सकी है. ऐसी स्थिति में किसान औने- पौने दामों पर गेहूं व्यापारियों के हाथ बेचने को विवश हो रहे हैं. सहकारिता विभाग को इस […]
विभाग का दावा है कि एक माह के भीतर लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. जिले में गेहूं की कटनी समाप्त हुए तकरीबन एक माह से अधिक समय हो गया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग ने 39 पैक्स का चयन खरीद के लिए जिला स्तर पर किया है. लक्ष्य और खरीदारी पर नजर डाले तो नहीं लग रहा है कि विभाग लक्ष्य को इस बार भी प्राप्त कर सकेगा.
इधर गेहूं की खरीद में हुई देरी के कारण किसान बाजार में गेहूं बेचने को विवश हो रहे हैं. वहीं विभाग का दावा है कि सीवान सदर, हुसैनगंज, दरौंदा, भगवानपुरहाट व गुठनी प्रखंडों में खरीद के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. पैक्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करनेवाले किसान गेहूं नहीं बेच सकेंगे. 30 जून तक गेहूं खरीद के काम को पूरा कर लेना है.
1840 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित
किसानों से गेहूं खरीदारी के लिए सहकारिता विभाग ने करीब 1840 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. इसी मूल्य पर जिले के किसानों से गेहूं की खरीदारी की जायेगी. गत वर्ष कि तुलना में विभाग ने इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक उक्त पांच प्रखंडों में 292 किसानों द्वारा ही गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन के लिए कार्य चल रहा है.
14 प्रखंड के एक भी पैक्स का चयन नहीं : सहकारिता विभाग की बातों पर गौर करें तो शेष 14 प्रखंडों के एक भी पैक्स का चयन नहीं किया है. इसको लेकर किसानों में नाराजगी भी है. जिन प्रखंडों में पैक्स का चयन नहीं किया गया है, उसमें रेयाकोठी, लकड़ीनवीगंज, बसंतपुर, महाराजगंज, बड़हरिया, सिसवन, पचरूखी, हसनपुरा, रघुनाथपुर, जीरादेई, नौतन, मैरवा व दरौली सहित अन्य पैक्स शामिल हैं.
गोरेयाकोठी के किसान अरविंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि हमलोगों के पैक्स का चयन नहीं होने से बाजार में गेहूं बेचने को विवश हैं. बसंतपुर के एकराम अली कहते हैं कि ड़ेढ़ महीने के बाद भी हमलोगों के यहां गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है.
क्या है पैक्स चयन का नियम
गेहूं खरीद के लिए पैक्स का चयन सहकारिता विभाग करता है. इसके लिए पैक्स को 31 मार्च, 2018 तक अपना ऑडिट पूरा करना होता है. नन पीडीएस समितियों का ही चयन करना है. इसी के आधार पर गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 39 समितियों का चयन पांच प्रखंडों में किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में अब तक मात्र 29.04 मीटरिक टन गेहूं की खरीदारी हुई है. लक्ष्य को पूरा करने को लेकर समितियों को निर्देश दिया गया है. लक्ष्य हासिल करने के लिए बैठक भी आयोजित की जा रही है.
संतोष कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement