29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान गयी जान

सिसवन : सिसवन थाना अंतर्गत घुरघाट में सड़क दुर्घटना में हुए घायल व्यक्ति का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर सुनते ही और घुरघाट में कोहराम मच गया. बता दें कि 13 मई को घुरघाट गांव निवासी 50 वर्षीय विजय तिवारी साइकिल से […]

सिसवन : सिसवन थाना अंतर्गत घुरघाट में सड़क दुर्घटना में हुए घायल व्यक्ति का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर सुनते ही और घुरघाट में कोहराम मच गया. बता दें कि 13 मई को घुरघाट गांव निवासी 50 वर्षीय विजय तिवारी साइकिल से सवार होकर अपने पोते आदर्श तिवारी के साथ घुरघाट के चट्टी बाजार पर सब्जी खरीदने जा रहे थे.

इस दरम्यान सिसवन सीवान स्टेट हाइवे चैनपुर से सिसवन की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही एक कार ने विजय तिवारी को ठोकर मार दी. इससे विजय तिवारी के सिर में काफी चोट आ गयी. हालांकि पोता आदर्श कुमार गाड़ी के झटके से कुछ दूरी पर जा गिरा, जिससे पोते को हल्की-फुल्की चोटें आयीं.
जबकि तिवारी के सिर में चोट लगने से सड़क पर ही गिर बेहोश हो गये तब आसपास के लोगों ने सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. इधर तीन दिनों के इलाज के बावजूद डॉ तिवारी को बचाने में कामयाब न हो सके.
इधर गुरुवार की संध्या परिजनों को अस्पताल में मौत होने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. तब आसपास के पड़ोसियों के सहयोग से गुरुवार के देर संध्या तक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर विजय तिवारी के इकलौता पुत्र अरविंद तिवारी ने पिता को खोने से काफी सदमे में थे. मां पद्मावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. पीड़ित पुत्र अरविंद तिवारी ने बताया कि अब तक किसी तरह का स्थानीय प्रशासन द्वारा सहायता मुहैया नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें