सीवान : बिहार में गोपालगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर अम्लोरी सरसर गांव के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार बस के पलटजाने सेछह लोगों की मौतहो गयी.जबकि, दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है.मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है. हादसेकी शिकार हुई बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर पलट गयी.
जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दो लोगोंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.मिलरहीसूचना के मुताबिक, इस हादसे में घायल हुए लोगों में से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस पलटते ही घटनास्थल पर चीत्कार मच गयी. जानकारी के मुताबिक बस के नीचे अभी भी बहुत सारे लोग दबे हुए हैं, सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. उन्होंने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों का शिनाख्त नहीं हो सका है.