23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों के हमले में घायलों की हालत बिगड़ी, दहशत

सिसवन : सिसवन थाना अंतर्गत घुरघाट मठिया में शनिवार की रात डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर करीब लाखों के संपत्ति लूट ली थी. डकैत वोट मांगने के बहाने पीड़ित के दरवाजे पर पहुंच दरवाजा खुलाया. इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. इधर परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर डकैतों […]

सिसवन : सिसवन थाना अंतर्गत घुरघाट मठिया में शनिवार की रात डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर करीब लाखों के संपत्ति लूट ली थी. डकैत वोट मांगने के बहाने पीड़ित के दरवाजे पर पहुंच दरवाजा खुलाया. इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. इधर परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर डकैतों ने रॉड व डंडे से परिजनों को बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया.

घायल लोगों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनकी हालत नाजुक देख घटना के दूसरे दिन डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में उपेंद्र भारती, सपेंद्र भारती, जोना देवी, किरण देवी शामिल है. घटना के दूसरे दिन भी परिजन सहित पूरे ग्रामीणों में दहशत का माहौल छाया हुआ था.
वहीं सिसवन की पुलिस ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर रात भर छापेमारी करती रही, परंतु उसे कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि शनिवार की मध्यरात्रि करीब 15 की संख्या में कपड़े से मुंह बांधे, डकैतों ने वोट मांगने के बहाने एक घर पर हमला बोल दिया. वह बारी-बारी से घर के कमरों को खुलवाया व जमकर लूटपाट की.
परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर जमकर तांडव मचाया और रॉड से हमला कर परिजनों को घायल कर बंधक बना दिया. डकैतों ने करीब सवा लाख रुपये के गहने सहित 15 से 20 हजार नकद रुपये कपड़े आदि लेकर चलते बने. गृहस्वामी पीड़ित मुनेश्वर भारती ने इसकी जानकारी सिसवन पुलिस को दी. सिसवन की पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा. पुलिस की टीम अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें