सीवान : इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर के छात्रों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में सफलता का परचम लहराया है. 187 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें शत प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त किया. विद्यालय की छात्रा सना परवीन ने 94 प्रतिशत अंक हासिल का प्रथम, कशिश फातिमा ने 93.4 अंक लाकर द्वितीय तथा अजमतुउल्लाह ने 93 प्रतिशत अंक जाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया .इस प्रकार विद्यालय में 90 से 100 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 23 है .
Advertisement
इकरा पब्लिक स्कूल के छात्रों का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
सीवान : इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर के छात्रों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में सफलता का परचम लहराया है. 187 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें शत प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त किया. विद्यालय की छात्रा सना परवीन ने 94 प्रतिशत अंक हासिल का प्रथम, कशिश फातिमा ने 93.4 अंक […]
वहीं 26 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच, 28 बच्चों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच एवं शेष ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया है. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सचिव इंजीनियर नुलहक,प्रचार्य सगीरुल हक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डीपीएस के 20 छात्रों को मिला 90 प्रतिशत से अधिक अंक : सीवान. दिल्ली पब्लिक स्कूल सीवान के 100 परीक्षार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलीत हुए. जिसमें 20 छात्र एवं छात्राएं 95 से 90 प्रतिशत एवं 30 परीक्षार्थी 85 प्रतिशत अंक प्रात किये. विद्यालय में जश्न का माहौल, प्रबंधक एवं एचएम ने सफल छात्र एवं छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी हैं एवं शिक्षकों के परिश्रम को सराहा.
सफल छात्रों एमडी तल्हा, हासिर सिद्दीकी, श्रमन कुमार, अमन गुप्ता, राना मेराज, अमन कुमार, फातिमा जमील, सचिन कुमार, नासिफ अली, श्वेता कुमारी, मोबसीर आरजू, अदनान मुर्शीद, धीरज शर्मा, सोनी परवीन, उमा हबीबा, युवराज कुमार, अशरद, कुलसेम फातिमा व आयशा शामिल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement