सीवान : जिलाधिकारी रंजीता ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि असावधानी एवं अगलगी की घटनाओं से बचाव की जानकारी के अभाव में आये दिन अगलगी की घटनाएं घटित हो रहीं है.
Advertisement
अगलगी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने किया लोगों को जागरूक
सीवान : जिलाधिकारी रंजीता ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि असावधानी एवं अगलगी की घटनाओं से बचाव की जानकारी के अभाव में आये दिन अगलगी की घटनाएं घटित हो रहीं है. चूंकि वर्तमान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है तथा इसके और प्रबल होने की काफी संभावना है .जिले के ग्रामीण इलाके […]
चूंकि वर्तमान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है तथा इसके और प्रबल होने की काफी संभावना है .जिले के ग्रामीण इलाके खास कर दियारा क्षेत्र के लोगों के मन में आग का भय बना रहता है. अगलगी की घटनाओं में खेतों में लगे फसलों, झोपड़ीनुमा घरों एवं उम्र में रखे सामान आदि जलकर नष्ट हो जाते हैं. यहां तक की जान माल की भी बड़ी संख्या में हानि होती है.
एक छोटी सी चिंगारी देखते देखते आग का विकराल रूप धारण कर लेती है एवं भयावह स्थिति उत्पन्न कर देती है. ऐसी स्थिति में आम जनता से अपील किया जाता है कि अगलगी से बचाव हेतु निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें एवं दूसरे को हेतु जागरूक करें.
आग से बचाव के लिए क्या करें
हवा के झोंकों के तेज होने के पहले ही खाना पका कर आग को पानी से पूरी तरह से बुझा दें
चूल्हे की आग की चिनगारी पुरी तरह बुझी हो, इसे सुनिश्चित कर लिया जाये.
घर से बाहर जाते समय बिजली का स्विच ऑफ हो, इसे सुनिश्चित कर लिया जाये .
खाना वैसी जगह पकाया जाये जहां हवा का झोंका न हो .
बीड़ी सिगरेट पी कर इधर-उधर या खलिहान की तरफ न फेंके .
गांव मोहल्लों में जल एवं बालू संग्रह की व्यवस्था रखी जाये ताकि आग पर शीघ्र काबू पाया जा सके.
अग्निकांड / प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अविलंब संबंधित अंचल अधिकारी/ अनुमंडल अधिकारी को सूचित करें.
अगलगी की घटना होने पर निम्न दुरभाष नंबरों अग्निशामक वाहन हेतु तुरंत संपर्क करें.
सीवान सदर अनुमंडल
अग्निशमन पदाधिकारी, सीवान को मोबाइल नंबर 7485806103
अन्य नंबर:- 9473199833, 9135159891, 7992233001, 8340582990, 7488092645, 6204988177, 7004383941, 9097829432
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement