सीवान\हुसैनगंज : थाने के सफीपुर पश्चिम टोले में रविवार की रात्रि डकैती करने पहुंचे बदमाशों ने अपने को स्थानीय थाने का दारोगा बताकर गृहस्वामी प्रभुनाथ यादव से दरवाजा खोलने को कहा.
Advertisement
डकैतों ने दारोगा बताकर गृहस्वामी से खोलवाया घर का दरवाजा, की लूटपाट
सीवान\हुसैनगंज : थाने के सफीपुर पश्चिम टोले में रविवार की रात्रि डकैती करने पहुंचे बदमाशों ने अपने को स्थानीय थाने का दारोगा बताकर गृहस्वामी प्रभुनाथ यादव से दरवाजा खोलने को कहा. उसके बाद 20-25 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियों ने लूटपाट की. बदमाशों ने यह कहते हुए दरवाजा खटखटाया कि थाने […]
उसके बाद 20-25 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियों ने लूटपाट की. बदमाशों ने यह कहते हुए दरवाजा खटखटाया कि थाने से आये है कुछ जानकारी लेनी है. उसके बाद जैसे ही गृह स्वामी ने दरवाजा खोला बदमाशों ने धावा बोल दिया.
दरवाजा खुलते ही बदमाश हथियार का भय दिखाकर घर में प्रवेश कर गये. घर में घुसने के साथ ही बदमाशों ने एक कमरे में रखे बड़े बक्शे को खोलकर गहने, नगद रुपये और भारी संख्या में साड़ी सहित अन्य सामान लेकर दूसरे कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तबतक परिजन जग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया.
इधर शोर गुल सुनकर आसपास के लोग जग गये. परिजन सहित ग्रामीणों के जगते देख बदमाश भागने लगे. बदमाशों को भागते देख ग्रामीण ने खदेड़ना शुरू कर दिया. जिस दौरार एक गोली प्रभुनाथ यादव के पड़ोसी शंभु यादव के पुत्र पप्पू यादव (18) के हाथ में लग गयी.
गोली लगने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गये, जिसके बाद चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग चले. इस दौरान बदमाश तकरीबन एक से डेढ़ लाख के सामान लेकर चलते बने. घटना की जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
नट की भाषा बोल रहे थे बदमाश
जिस वक्त बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, आपस में वे नट जाति की भाषा बोर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व भी रफीपुर गांव में दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस होकर एक मकान पर धावा बोलकर घर में प्रवेश कर गए थे. तथा परिजनों को बंधक बनाकर सामानों को लूट लिया था. इधर घटना के बाद रफीपुर गांव सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement