सीवान : गुरुवार को सदर अस्पताल में अपराह्न तीन बजे सिजेरियन के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने ओटी के सामने जमकर हंगामा किया. परिजन हाथ में लाठी-डंडा लेकर डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई करने पर उतारू हो गये.
Advertisement
डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही का आरोप
सीवान : गुरुवार को सदर अस्पताल में अपराह्न तीन बजे सिजेरियन के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने ओटी के सामने जमकर हंगामा किया. परिजन हाथ में लाठी-डंडा लेकर डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई करने पर उतारू हो गये. परंतु सुरक्षा गार्ड एवं अस्पताल में मौजूद […]
परंतु सुरक्षा गार्ड एवं अस्पताल में मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने के सराय मोजे निवासी संदीप कुमार सिंह अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए बुधवार की शाम को सदर अस्पताल में भर्ती कराये.
परिजनों का आरोप है कि बुधवार से भर्ती कराने के बाद किसी भी डॉक्टर सही तरीके से मरीज पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि आपका मरीज ठीक है और न ही कोई दवा चली और न ही सही तरीके से इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को 2 बजे तीसरी डॉक्टर के आने के बाद उन्होंने मरीज को देखकर बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है.
जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा. ऑपरेशन के बाद बच्चा मृत पाया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि समय से महिला का सिजेरियन किया गया होता, तो बच्चे की मौत नहीं होती. इसके बाद इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गयी. अस्पताल परिसर में हंगामे की बात सुनकर नगर थाना मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच गयी. मामले की जानकारी लेने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement