Advertisement
बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े
सीवान : नगर थाना क्षेत्र के आगु छपरा मोहल्ले में बच्चों के खेल विवाद बढ़ गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चों के साथ पूरे घर वालों को जमकर मारपीट घटना के संबंध में मुन्नी लाल शाह ने बताया कि मेरा 15 वर्षीय भतीजा जितेंद्र कुमार खेल रहा था. उसी क्रम में […]
सीवान : नगर थाना क्षेत्र के आगु छपरा मोहल्ले में बच्चों के खेल विवाद बढ़ गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चों के साथ पूरे घर वालों को जमकर मारपीट घटना के संबंध में मुन्नी लाल शाह ने बताया कि मेरा 15 वर्षीय भतीजा जितेंद्र कुमार खेल रहा था. उसी क्रम में सुदर्शन साह के परिवार के बच्चों के साथ हल्की नोक-झोंक हो गयी.
जिसके बाद सुदर्शन साह अपने पुत्र अजय व विजय कुमार, महावीर साह सभी परिवार के लोगों के साथ मेरे छोटे भाई छोटे साह और मां लक्ष्मीनिया देवी, विकास कुमार और मेरी बहन इंद्रावती देवी को जमकर पीटा.
जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें छोटे साह की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मारपीट कर दुकान में की चोरी : सीवान. नगर थाना के मकदुम सराय निवासी जितेंद्र कुमार ने मारपीट कर जख्मी करने और दुकान के गला से 12 हजार रुपये चोरी कर लेने के मामले में पुरानी बजाजी निवासी गोलू मिश्रा व राज कुमार के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेनरल स्टोर की दुकान आनंद नगर मुहल्ला में स्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement