सीवान : होली के चलते अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हैं. इसी के साथ लंबी वेटिंग लगी हुई है. आने वाली 21 मार्च को होली का पर्व है. ऐसे में प्रदेशों के विभिन्न शहर में काम करने वाले लोग अपने घर पर जाने के लिए बस, ट्रेन आदि साधनों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इस हुड़दंग के त्योहार पर जिले की ओर आने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है, जबकि कुछ ट्रेनों में 250 से 400 के बीच लंबी वेटिंग चल रही है.
Advertisement
घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेनों में नो बर्थ
सीवान : होली के चलते अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हैं. इसी के साथ लंबी वेटिंग लगी हुई है. आने वाली 21 मार्च को होली का पर्व है. ऐसे में प्रदेशों के विभिन्न शहर में काम करने वाले लोग अपने घर पर जाने के लिए बस, ट्रेन आदि साधनों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इस […]
मालूम हो कि दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात से आने और होली बाद वापस जाने की ट्रेनें अभी से फूल हो गयी हैं. स्लीपर तो दूर एसी में भी सीट नहीं बची है. ऐसे में एक बार फिर ट्रेन की यात्रा दुखदायी होने वाली है.
खासकर दिल्ली-मुंबई, लुधियाना, पंजाब, गुजरात से कमाकर होली में घर लौटने वाले लोगों के सामने घर पहुंचना और फिर पर्व के बाद वापस जाना एक बड़ी चुनौती हैं. लोग टिकट के लिए स्टेशन पर रात से ही अपनी नंबर लगाये रहते है कि सुबह जब काउंटर खुलेगी तो पहले हमें टिकट मिलेगी, लेकिन नहीं मिल पाती है और लोग वापस घर लौट जाते है.
विकल्प के तौर पर हवाई यात्रा, बस और तत्काल टिकट ही बचा है. खास यह है कि होली आने में अभी तेरह दिन है, लेकिन सीवान से हर रोज दिल्ली, सहित जाने वाली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपर फास्ट अप्रैल तक पैक हो चुकी हैं.
सर्वाधिक दिक्कत होली के बाद वापस काम पर जाने के लिए होने वाली है. कारण कि लंबी रूट की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो चुकी है. दिल्ली ही नहीं मुंबई से सीवान और फिर त्योहार बाद वापस मुंबई तक की यात्रा भी आसान नहीं है, इस रूट की ट्रेनें भी पैक हो चुकी हैं.
बताया जाता है कि सीवान जिले के करीब एक लाख से अधिक आबादी दिल्ली-मुंबई जैसे अन्य शहरों में कार्य करती हैं, जो त्योहारों के सीजन में घर आते हैं, इनके यात्रा के लिए ट्रेन ही एकमात्र सुगम साधन होता है. लेकिन भीड़ के चलते एक बार फिर ट्रेन की यात्रा रुलाने वाली होगी. इधर रेलवे अधिकारियों की माने तो पर्व को लेकर लोग पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं, ऐसे में समस्या आनी लाजिमी है.
होली पर विशेष ट्रेनें चलने से मिलेगी राहत
रेलवे ने होली के पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ के कारण छपरा और दिल्ली के बीच तीन-तीन फेरों में जनसाधारण साप्ताहिक तथा गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनस के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय किया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 55101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 17, 24 एवं 31 मार्च को 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ (उत्तर रेलवे), बरेली और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
सी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल को 14.00 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों से होती हुयी दूसरे दिन 10.55 बजे
छपरा पहुंचेगी.
सीवान रूट पर स्पेशल ट्रेनें नहीं
होली जैसे पर्व पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती है, सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाया जाता है. लेकिन सीवान से होकर दिल्ली-मुंबई, पंजाब, गुजरात जाने या आने के लिए कोई स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है और न ही अतिरिक्त कोच लगाया गया है. ऐसे में रेलवे की यात्रा एक फिर ठेलमठेल सी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement