मैरवा (सीवान) : दिल्ली से पटना जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस ने मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के गुठनी मोड़ के पास जब्त की है. एक कंटेनर से जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत 40 लाख बतायी जाती है. इस दौरान चालक व खलासी को गिरफ्तार भी किया गया है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने कंटेनर चालक को रोकने का प्रयास किया. यह देख चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किये हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस मोबाइल के माध्यम से शराब कारोबारी का पता लगा रही है. बताया जाता है कि सोमवार की रात सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप मैरवा के रास्ते सीवान जा रही है.
इसके बाद थानाप्रभारी विनोद कुमार सिंह मैरवा-गुठनी व सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती कर कंटेनर का इंतजार करने लगे. इस दौरान पुलिस हर वाहन की सघन तलाशी ले रही थी. पुलिस गुठनी मोड़ पर वाहनों की जांच कर ही रही थी कि एक कंटेनर आते दिखा. पुलिस को देख चालक ने कंटेनर की स्पीड बढ़ा दी, परंतु चालक व खलासी को दबोचते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया गया.
पूछताछ में चालक ने बताया कि कंटेनर दिल्ली से सीवान के रास्ते पटना जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर से रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टेग, रायल ग्रीन, इंपेरियाम ब्लू ब्रांड की हरियाणा निर्मित विदेशी शराब के 325 कार्टन को जब्त किया.