Advertisement
अब डाकघर के माध्यम से मिलेगा डीएल व आरसी
सीवान : डाक घरों को और प्रभावी बनाने तथा फर्जी लाइसेंस पर रोक लगाने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस डाकघरों से भेजने का निर्णय लिया गया है. सरकारी निर्णय के तहत प्रदेश में अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस हाथों हाथ नहीं बल्कि डाकघर के माध्यम से भेजे जायेंगे. इस दिशा में परिवहन विभाग के द्वारा […]
सीवान : डाक घरों को और प्रभावी बनाने तथा फर्जी लाइसेंस पर रोक लगाने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस डाकघरों से भेजने का निर्णय लिया गया है. सरकारी निर्णय के तहत प्रदेश में अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस हाथों हाथ नहीं बल्कि डाकघर के माध्यम से भेजे जायेंगे.
इस दिशा में परिवहन विभाग के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल न पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं. इस पत्र के जिले में आने के बाद लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परिवहन विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
लोगों के घर बैठे ही उनके हाथों में डीएल और आरसी पहुंच जायेगा. बाकायदा स्पीड पोस्ट से आवेदक के आवेदन पर लिखे पते पर पोस्ट मैन उन्हें दोनों कार्ड उपलब्ध करायेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए डाक विभाग से अनुबंध किया जा चुका है. जल्द ही कोड मिलने के बाद डाकघर से भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
विशेष प्रकार का मंगवाया जा रहा है लिफाफा
डाकघर के माध्यम से आरसी व डीएल कार्ड को भेजने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा एक विशेष प्रकार का लिफाफा भी मंगवाया जा रहा है. इसमें इन दोनों कार्डों को पैक कर आवेदक के घर पर पहुंचाया जायेगा.
डीटीओ ने बताया कि इसके लिए मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार इस योजना का लाभ आवेदकों तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा रहा है.
इस योजना के शुरू होने के बाद आवेदकों को बार-बार परिवहन विभाग के कार्यालय को चक्कर लगाने की परेशानी से राहत मिलनेवाली है. मालूम हो कि बार-बार लोगों की शिकायत होती थी कि आरसी-डीएल कार्ड देने के लिए रुपये की मांग की जा रही है.
इससे भी निजात लोगों को मिल जायेगी. आवेदन डीएम से लेकर परिवहन विभाग के वरीय अधिकारी तक इसकी शिकायत करते थे. ऐसे में यह सुविधा शुरू होने के बाद यह आरोप लगाने का कोई कारण नहीं हो पायेगा.
इसके साथ ही कुछ ऐसे भी आवेदक होते हैं, जो आवेदन पर गलत पता डालते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नंबर कार्यालय में आकर ले लेते हैं. परिवहन विभाग इन पतों को सत्यापित नहीं करा पाता है. जब पोस्टऑफिस से कार्ड जायेगा तो कोई भी व्यक्ति सही पाता अवश्य ही भरेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में डाकघर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड लोगों के हाथ में पहुंचवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए डाक विभाग से हमारा अनुबंध हो गया है.
इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना है. स्मार्ट कार्ड पर लिखे पते पर ही डिलिवरी की प्रक्रिया को हमेशा ट्रैक किया जाता रहेगा, जिससे किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं हो सके.
कृष्ण मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान
अलग से नहीं लगेगा कोई शुल्क
अगर आपके पता पर डाकघर विभाग के माध्यम से आरसी व डीएल कार्ड जाता है तो इसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं देना है. विभाग ने इसके लिए स्वयं डाक विभाग से अपने स्तर पर अनुबंध किया है.
विभाग के द्वारा ही इसकी राशि डाक विभाग को दी जानी है. जब आप परिवहन विभाग में डीएल बनवाने जाते हैं. जो शुल्क लिखा होता है वहीं भर आपको जमा करना होगा.
इसके अलावा कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस नियम के आ जाने से यह फायदा होगा कि लोगों को रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परिवहन विभाग या बाइक एजेंसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पहले लोगों को महीनों से अधिक समय इसके लिए लगाना पड़ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement